अब्दुल कलाम, पश्चिम बंगाल:

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला के सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायनपुर प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में छापामारी कर 3 शातिर चोरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से लाखों कि सम्पति को जप्त किया गया। पुलिस ने बतया कि 19 साला सुमन दत्ता पुत्र जेमारी,और दो अन्य सहयोगियों को सालनपुर से गिरफ्तार किया गया है।

उनके पास से बरामद हुए सामान में सोने चांदी के साथ लैपटॉप , मोटरसाइकिल, साइकल, इंडेक्सन, अथवा पानी खेचने वाली मोटर शामिल है। इसके अलावा रूपनारायणपुर और विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए गोल्ड रिंग के 2 जोड़े, एक चांदी से बनी गणेश की मूतर््िा, एक एचपी का लैपटॉप (पनागढ़ से चोरी), एक सोने की अंगूठी, 3 चोरी की मोटर साइकिल, दो बड़ी बैटरी आदि सामान बरामद किए गए हैं।