3 Arrested for Selling Drugs गांजा पत्ती बेचने के मामले में 2 महिला सहित 3 दबोचे

0
437
3 Arrested for Selling Drugs
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
3 Arrested for Selling Drugs:  पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गांजा पत्ती बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पटोदी निवासी प्रीतम उर्फ  काले, गुरुग्राम के बसन्त की ढाणी बादशाहपुर निवासी ललिता तथा टोडापुर निवासी अमीना के रूप में हुई है।(3 Arrested for Selling Drugs) पुलिस मामले में एक महिला आरोपी विनोद उर्फ  विमलेश को पहले ही गिरफ्तार करके टैंपों सहित कुल 8 किलो 90 ग्राम गांजा पत्ती बरामद कर चुकी है।

पुलिस ने की 8 किलो 90 ग्राम गांजा पत्ती बरामद

सदर थाना के जांचकर्ता एसआई मनोज कुमार ने बताया पुलिस ने पटौदी चौक रेवाड़ी-गोकलगढ बाईपास से एक टैंपो व महिला को काबू किया था, जबकि चालक फरार होने में कामयाब हो गया था। उस टैंपो से पुलिस ने 8 किलो 90 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की थी।(3 Arrested for Selling Drugs) पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को उसी दिन अदालत में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड लिया था। पूछताछ में नाम सामने आने पर पुलिस ने बीती सायं मामले में अन्य तीन आरोपियों पटौदी निवासी प्रीतम उर्फ काले, गुरुग्राम के बसन्त की ढाणी बादशाहपुर निवासी ललिता तथा टोडापुर निवासी अमीना को गिरफ्तार किया है।

Read Also : बरकतों और रहमतों का महीना है रमजान : सईदूर रहमान: Statement Of Saidoor Rahman

Connect With Us : Twitter Facebook