भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

0
243
3 Arrested For Betting On Indo-Pak Cricket Match
3 Arrested For Betting On Indo-Pak Cricket Match

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने थाना शहर महेंद्रगढ़ की गोशाला के पास एक मकान से भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

7 मोबाइल, 8 कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद

सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने आरोपितों के पास से 7 स्क्रीन टच मोबाइल फोन, 8 कीपैड मोबाइल, 1 लैपटॉप, रजिस्टर आदि अन्य सामान बरामद किया है। आरोपितों की पहचान विनोद वासी बलाना, गोपाल वासी पीलीवंगा हनुमानगढ़ (राजस्थान) व गौरव वासी फजलापुर थाना एरवा जिला ओरिया यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए महेंद्रगढ़ ने थाना शहर महेन्द्रगढ़ के क्षेत्र में गोशाला के पास एक मकान से कल शाम को जुआ खेल रहे 3 आरोपितों को गिरप्तार किया है। गिरफ्तार हुए युवकों से 7 स्क्रीन टच मोबाइल फोन, 8 कीपैड मोबाइल, 1 लैपटॉप और अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए महेन्द्रगढ़ को गुप्ता सूचना मिली थी कि शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में गोशाला के पास एक मकान में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ा जा सकता है। इसी सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर छापामारी की, इस छापामारी के दौरान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे आरोपितों को पकड़कर हिरासत में लिया गया। आरोपितों से बरामद फोन और लैपटॉप आदि को चैक करने पर भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर आनलाइन करीब 5 लाख 42 हजार का सट्टा लगना पाया गया। आरोपितों से बरामद सामान को जब्त कर लिया गया और थाना शहर महेंद्रगढ़ में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : छात्राओं ने किया बस चलने पर इनसो नेताओ का धन्यवाद

ये भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया चिंतपूर्णी मंदिर में गणेश विसर्जन का प्रोग्राम

ये भी पढ़ें : डॉ.एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल में साइबर जागृति दिवस

ये भी पढ़ें : शिक्षिका ने बच्ची को पीटा, अब मामला थाने में

ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज की गुड़िया एमएससी गणित की मेरिट में सेकेंड

 Connect With Us: Twitter Facebook