Delhi Crime News : फिरौती और हथियार सप्लाई के 3 आरोपी गिरफ्तार

0
197
Delhi Crime News : फिरौती और हथियार सप्लाई के 3 आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News : फिरौती और हथियार सप्लाई के 3 आरोपी गिरफ्तार

काला जठेड़ी गैंग से है तीनों बदमाशों का संंबंध

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो अपने साथियों को पहले दिल्ली के कारोबारियों संबंधी सूचना मुहैया करवाते थे और बाद में जब उनके साथी उक्त कारोबारियों से फिरौती या रंगदारी की मांग करते थे तो उन्हें हथियार मुहैया करवाते थे। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हुए हैं और तीनों इस गैंग के एक्टिव सदस्य हैं। बदमाशों की पहचान गंगेसर गांव गोहाना सोनीपत निवासी रोहित लाठर, ऋतिक लाठर और करण विहार, किराड़ी सुलेमान नगर जुगेश उर्फ योगी के रूप में हुई है। इन तीनों में से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, दूसरा पहलवान और तीसरा ई-रिक्शा चालक है। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल, 15 कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

इस तरह से दिया जाता था वारदात को अंजाम

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सोनीपत निवासी अमन लाठर अमेरिका में बैठकर काला जठेड़ी के लिए जॉनी-काला भाई के नाम से कारोबारियों को उगाही के लिए धमकी देता है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में उगाही के मामले में गोलीबारी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनको आर्थिक मदद और हथियार सप्लाई करने वालों की पहचान के बारे में पूछताछ की गई।

पुलिस टीम ने सूचना पर 25 नवंबर को जुगेश उर्फ योगी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से दो पिस्टल 11 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जोनी भाई काला जठेड़ी गैंग के नाम से संचालित जबरन वसूली रैकेट के लिए हथियार आपूर्ति करता है। उसने बताया कि सोनीपत निवासी रोहित लाठर उसे हथियार मुहैया करवाया है। निशानदेही पर पुलिस ने रोहित लाठर और ऋतिक लाठर को गांव गंगेसर गोहाना सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : क्या सात दिन में हो जाएगा किसानों की मांगों का हल ?

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : जनता को भ्रमित कर रहे केजरीवाल : कांग्रेस

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पुलिस इन तीनों बदमाशों से पूछताछ करके इनके अन्य संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी वीजा मुहैया कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : हवा की हालत खराब, जारी रहेंगे ग्रैप-4 प्रतिबंध : सुप्रीम कोर्ट