करनाल: खेतीबाड़ी के सामान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपी काबू  

0
344
प्रवीण वालिया, करनाल:
 करनाल पुलिस की सीआईए असंध टीम द्वारा खेतीबाड़ी के सामानों की चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उप निरीक्षक रामफल की अध्यक्षता में कार्य करते हुए सीआईए असंध की टीम द्वारा दो आरोपियों कुलदीप सिंह व  विशाल जिला करनाल को 11 व 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। इनमें मुख्य आरोपी कुलदीप है। पूछताछ में आरोपी कुलदीप द्वारा थाना घरौंडा के एरिया से वर्ष 2019 में एक व वर्ष 2021 में चार वारदात खेतीबाड़ी के सामान की चोरी करने बारे खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि वह दिन के समय चोरी करने वाले सामान की रैकी करता था और रात के समय एक छोटा टैम्पू व कभी ट्रैक्टर की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर मौका से फरार हो जाता था। इसके बाद आरोपी चोरी किए गये सामान को यमुना नदी के किनारे अपने खेतों के जंगल में छुपा देता था। फिर वहां से चोरीशुदा सामान को काटकर या खोलकर हिस्सों में आगे बेच देता था। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपी कुलदीप अपने साथ दूसरे आरोपी विशाल व एक नाबालिग को भी कुछ रूपयों का लालच देकर अपने साथ मिला लेता था। जिससे आरोपी को चोरी करके सामान को ले जाने में आसानी हो जाती थी। जिस पर नाबालिग को सरंक्षण में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी कुलदीप व विशाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करके बाल सुधार गृह भेजा गया।