Aaj Samaj (आज समाज), 3 Accused Arrested Kaithal , मनोज वर्मा, कैथल:
सरकारी आदेशों की अवहेलना करके धान के अवशेष जलाने के अलग अलग तीन मामलों की जांच थाना सीवन पुलिस के एसआई नरेश कुमार व एचसी शिवकुमार द्वारा करते हुए आरोपी गांव खरकड़ा निवासी जिला राम व सुखवंत सिंह तथा गोहरां निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कृषि अधिकारी की शिकायत अनुसार 22 अक्तूबर व 2 नवंबर को उपरोक्त आरोपियों द्वारा पराली के अवशेष जलाकर सरकारी आदेशों की अवहेलना की है। जिस बारे थाना सीवन में 3 अलग अलग मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी उपासना द्वारा किसानो से अपील की गई कि कोई भी पराली के अवशेष ना जलांए।

फसल के अवशेष ना जलाकर पर्यावरण को साफ-स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। एसपी ने कहा कि अगर कोई फसल अवशेष जलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं ।

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 18 November 2023 : इन राशि वालों को शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना, बाकी जाने अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook