पंजाब पुलिस का अभियान जारी, 111 नशा तस्करों को किया काबू

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य से नशों के पूरी तरह से खात्मे के लिए शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध को 40वें दिन भी जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज 111 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3.7 किलो हेरोइन, 253 किलो भुक्की और 98 हजार 800 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही 40 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 5535 हो गई है।

सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया आपरेशन

यह आपरेशन डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट आफ पुलिस को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में एक 5सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।

200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 399 स्थानों पर छापेमारी की

स्पेशल डीजीपी ला एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 77 गैजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 399 स्थानों पर छापेमारी की है, जिसके चलते राज्य भर में 66 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान 437 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) – लागू की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब सरकार हर गांव में बनाएगी खेल मैदान

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में शिक्षा क्रांति आते-आते सात दशक लग गए : ईटीओ