बिजनेस प्लान, एंकरिंग और ऐड कॉपी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
137
Panipat News/Organization of business plan-anchoring and ad copy making competitions
Panipat News/Organization of business plan-anchoring and ad copy making competitions
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वावधान में बिजनेस प्लान, एंकरिंग और ऐड कॉपी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.अजय कुमार गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर अलग अलग प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में मात्र डिग्री ही काफी नही है, अपितु कई स्किलस का विद्यार्थियों में होना अनिवार्य है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का स्किल्स के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।

सीखने की चाहत ही एक इंसान को कामयाब बनाती है

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डा. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त कराने के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्ति हमेशा कुछ न कुछ सीखता रहे, क्योंकि सीखने की चाहत ही एक इंसान को कामयाब बनाती है। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी बहुत कुछ सीखते है। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक प्रो. अजय पाल और प्रो माधवी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में मंच का संचालन प्रो. विनीता रिहानी और प्रो सोनिया विरमानी ने किया और निर्णायक मंडल में प्रो.माधवी, प्रो.राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा, प्रो.निशा गुप्ता, प्रो. आकांशा, प्रो. पूजा, प्रो. निशा और प्रो. शिखा रहे। सफल आयोजन में  प्रो साक्षी मुंजाल, प्रो विनीता रिहानी, प्रो करुणा  सचदेवा और प्रो .रीना रानी का मुख्य योगदान रहा। इस कार्यक्रम में प्रो रितिका, प्रो.रुचिका बत्रा, प्रो.मनीत, प्रो.सोनिया विरमानी, प्रो सुखजिंदर, प्रो जागृति, प्रो  हिमांशी, प्रो आंचल ने सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाई।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे 

बिजनेस प्लान में प्रथम स्थान पर कृष (बीबीए फाइनल), द्वितीय स्थान करण और अनमोल (बीकॉम द्वितीय वर्ष)और तृतीय स्थान पर गरिमा (बीकॉम द्वितीय वर्ष) रही। पारुल और खुशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। एंकरिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान पर गौरांग (बीबीए प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान चाहत (बीबीए तृतीय वर्ष) और तृतीय स्थान पर कीर्ति (बी. बी.ए. द्वितीय वर्ष) रही। सांत्वना पुरस्कार दीपिका को दिया गया। ऐड कॉपी मेकिंग में प्रथम स्थान पर नेहा (बीकॉम द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर प्राची (एमकॉम प्रथम वर्ष) और तृतीय स्थान पर मानसी (बीबीए तृतीय वर्ष) रही। सांत्वना पुरस्कार विश्व डावर को दिया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।