2nd Wicket Down of LSG क्विंटन डिकॉक 7 रन बनाकर आउट

0
340
2nd Wicket Down of LSG

2nd Wicket Down of LSG क्विंटन डिकॉक 7 रन बनाकर आउट

आईपीएल-2022 में आज दो नई टीमें अपना पहला मैच खेल रही हैं। गुजरात टाइटंस ने टास जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है । केएल राहुल अपने पहले ही मैच में 0 पर आउट हो गए।

पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने क्विंटन डिकॉक को आउट कर लखनऊ को दूसरा झटका दिया। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। बेशक दोनों टीमें नई हैं और अपना पहला मैच खेल रही हैं, लेकिन दोनों टीमों के पास अनुभवी और बड़े खिलाड़ियों की पलटन है।

IPL 2022 Toss Live GT vs LSG
IPL 2022 Toss Live GT vs LSG

लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल और गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे। एक तरफ जहां राहुल अपने क्लासिकल बैटिंग स्टाइलके लिए जाने जाते हैं तो वहीं, पंड्या लंबे-लंबे सिक्स लगाने में माहिर हैं। वानखेड़े की पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। वानखेड़े मे एवरेज स्कोर 180 रन से भी ज्यादा रहता है।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए पिच ज्यादा मददगार है। क्योंकि वानखेड़े में आउटफील्ड काफी तेज है और बाउंड्री छोटी है। जिससे बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। आईपीएल में 2011 के बाद यह पहली बार हो रहा है कि 8 की जगह 10 टीमें भाग ले रही हों। इससे पहले 2011 में कोच्चि टस्कर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया भी आईपीएल में खेल चुकी हैं।

पहले बॉलिंग करने वाली टीम को मिलता है फायदा

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। वहीं मैच में टॉस एक अहम फैक्टर बन है। लाल मिट्टी वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना जीत का मंत्र है। पिच में काफी उछाल है। जिससे फास्ट बॉलर्स को फायदा मिलता है। वानखेड़े में तेज गेंदबाज, बड़े हिटरस और स्विंग बॉलर्स को फायदा मिलेगा। पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो नाइट मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 14 में से 11 बार जीती है।

कप्तानी में राहुल का रिकॉर्ड खराब

केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। जब से उन्होंने आईपीएल में खेलना आरंभ किया है, हर सीजन में रन बनाए हैं। वहीं अगर उनकी कप्तानी की बात करें तो रिकॉर्ड उनकी बल्लेबाजी से मेल नहीं खाता। केएल राहुल ने आईपीएल में 27 बार कप्तानी की है।

राहुल की कप्तानी में टीम को 14 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 11 बार टीम को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे। राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। राहुल की कप्तानी में टीम ने लगातार 4 मैच हारे हैं और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय कप्तान हैं। यह आईपीएल राहुल की कप्तानी का इम्तिहान होगा। वहीं अगर पंड्या की बात करें तो वो पहली बार किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

राशिद खान बने गुजरात के उप कप्तान

GT announces vice captain

गुजरात की टीम ने राशिद खान को टीम का उप-कप्तान बनाने का ऐलान किया है। राशिद खान लीडरशिप में नए नहीं हैं। वो अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अफगानिस्तान के कई मैचों में कमान संभाल चुके है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook