- पहले दिन अटेली के विधायक सीताराम यादव तथा दूसरे दिन उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर होंगे मुख्य अतिथि
- किसानों को किया जाएगा हाईटेक तरीके से सब्जी और बागवानी में पारंगत
- किसान को मिलेगा बीज व कृषि यंत्र खरीदने का मौका
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
किसानों को हाईटेक तरीके से सब्जी और बागवानी के प्रति जागरूक करने को एकीकृत बागवानी विकास केंद्र सुन्दरह में 5 व 6 फरवरी को होने वाले दो दिवसीय दूसरा होर्ट एक्सपो-2023 के लिए उद्यान विभाग द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान प्रगतिशील किसान सब्जी के बीज, कृषि यंत्र या बागवानी से जुड़े फर्म की प्रदर्शनी लगाएंगे जहां से नागरिक खरीददारी भी कर सकेंगे। 5 फरवरी को पहले दिन अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि होंगे तथा 6 फरवरी को उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
दो दिवसीय होर्ट एक्सपो के बारे में जानकारी देते हुए एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह से परियोजना अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने बताया कि जो स्टेकहोल्डर्स या प्रगतिशील किसान इस प्रदर्शनी में अपनी स्टॉल लगाना चाहता है व लैंडलाइन नंबर 01282-244076 व मोबाइल नंबर 8168368079 पर फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए 2500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी।
डॉ. यादव ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को संरक्षित खेती, खुले क्षेत्र में सब्जी, ऑर्गेनिक खेती व विभागीय स्कीम पर सेमिनार, संरक्षित खेती के प्रकार के प्रदर्शन, हाई वैल्यू वेजिटेबल की खेती के तरीके, मिट्टी रहित मीडिया में हाई वैल्यू वेजिटेबल की पौध तैयार करना तथा एफपीओएस, प्रगतिशील किसान सब्जी के बीज, कृषि यंत्र या बागवानी से जुड़े फर्म की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सब्जी और बागवानी की सही जानकारी हमारी प्रत्येक पीढ़ी को मिले इसके लिए इस एक्सपो में विभिन्न स्कूलों के लगभग 400 बच्चे भी भाग लेंगे। इन सभी बच्चों को मेले में गाइड करने के लिए विभाग के एक कर्मचारी को अलग से जिम्मेदारी दे दी जाएगी ताकि बागवानी के बारे में बच्चे बारीकी से समझें।
ये होंगे एक्सपो के आकर्षण
एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह से परियोजना अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने बताया कि 5 व 6 फरवरी को सुबह 9:00 से 10:00 तक किसानों का पंजीकरण किया जाएगा। सुबह 10.00 से 11.00 बजे तक केंद्र एवं प्रदर्शनी भ्रमण, 11.00 उद्घाटन समारोह होगा। ठीक 11.15 बजे एक्सपो के दौरान सब्जी और बागवानी पर तकनीकी सत्र होगा। इसमें किसानों को सब्जी और बागवानी की नई नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपना उत्पादन बढ़ा सकें। इस दौरान विशेषकर वैल्यू एडिशन पर जोर दिया जाएगा।
दोपहर 1:00 बजे मुख्यतिथि का आगमन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
ये होंगे एक्सपो के आकर्षण
एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह से परियोजना अधिकारी डॉ. नेहा यादव ने बताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर राज्य में सब्जी एवं बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि कम पानी का उपयोग करते हुए अधिक उत्पादन हो।
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग, हरियाणा द्वारा किसानों को जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। सब्जी एवं बागवानी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तथा योजनाओं के बारे में जानने के लिए कोई भी किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट hortharyana.gov.in पर लॉगइन करके भी विभाग की योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकता है। वही पत्राचार के लिए horticulture@hry.nic.in ई-मेल की जा सकती है।
एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में चल रही हैं ये गतिविधियां
• संरक्षित ढांचों में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों का प्रदर्शन
• जल घुलनशील खादों का प्रयोग
• सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र की कार्य प्रणाली
• लो टनल तकनीक का प्रयोग
• सब्जियों का पैक हाउस
• मल्चिंग का प्रयोग
• टमाटर में ट्रेलिसंग, ट्रेनिंग व प्रूनिंग
• हाई टेक ग्रीन हाउस में मिट्टी रहित मीडिया में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों की पौध तैयार करना
ये भी पढ़ें : पुष्प वर्षा से किया नगर कीर्तन का स्वागत
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र