प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा चाकू की नोक पर छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 17 सितंबर को सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी रिंकू पुत्र राजेंद्र सिंह व रणवीर पुत्र जय भगवान वासियान थाना मुनक जिला करनाल को गांव मुनक के पास से नहर पुल पर से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स बरामद

पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को नशा पूर्ति व पैसे कमाने के लालच में अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी रणवीर के खिलाफ पहले भी एक मामला चोरी करने का व आरोपी रिंकू के खिलाफ एक मामला आबकारी अधिनियम व एक मामला आग लगाने का दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल, वारदात में छीना गया मोबाइल फोन, पर्स व पर्स में मौजूद जरूरी कागजात बरामद किए गए हैं।

आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

इस वारदात के संबंध में 14 सितंबर 2022 को थाना मुनक में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता सुखदेव पत्र कृष्णचंद वासी गांव पिचोलिया जिला करनाल ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर को रात के समय वह गांव गगसीना से अपने गांव पर पिचोलिया के लिए जा रहा था। जब उसने रास्ते में पडने वाले नदी के पुल को पार किया तो उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति आए। जो शिकायतकर्ता से चाकू की नोक पर उसकी की मोटरसाइकिल, उसका मोबाइल फोन व उसका पर्स छीन कर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना मुनक में धारा 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : श्रीमद् भागवत रूपी नौका में बैठकर हम भगवान को पा सकते: परशुराम

ये भी पढ़ें : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सुदर्शन क्रिया फॉलोअप शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें : जगन्‍नाथ मंदिर में स्‍वागत समिति ने की बैठक, 87087-56412 पर करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन

ये भी पढ़ें : दो अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

 Connect With Us: Twitter Facebook