इशिका ठाकुर,करनाल :

जिला परिषद के 25 वार्डों के लिए 293 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र, नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल 29 अक्तूबर को, उम्मीदवार 31 अक्तूबर दोपहर बाद 3 बजे तक वापिस ले सकते हैं अपना नामांकन : उपायुक्त अनीश यादव।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला परिषद के 25 वार्डों के लिए 293 पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। उन्होंने बताया कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा, जबकि पंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से करवाया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 29 अक्तूबर को होगी और 31 अक्तूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद 31 अक्तूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों और 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को करवाया जाएगा। इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा। सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किए जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और बिना लालच और बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

करनाल ब्लॉक समिति के लिए कुल 108 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

करनाल ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करनाल अनुभव मेहता ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 28 अक्तूबर को खंड करनाल से 46 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इसमें 22 पुरूष तथा 24 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि करनाल खंड से अब तक कुल 108 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है, इनमें 61 पुरूष तथा 47 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

घरौंडा ब्लॉक समिति के लिए कुल 163 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

घरौंडा ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रदीप सिंह ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 28 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खंड 67 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इनमें से 38 पुरूष एवं 29 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुंजपुरा खंड से अब तक कुल 163 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है, इनमें 94 पुरूष तथा 69 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

नीलोखेड़ी ब्लॉक समिति के लिए कुल 164 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र

नीलोखेड़ी ब्लॉक की रिटर्निंग अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल डा. पूजा भारती ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 28 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खंड से 84 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इनमें से 46 पुरूष एवं 38 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी खंड में अब तक कुल 164 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, इनमें 91 पुरूष तथा 73 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

कुंजपुरा ब्लॉक समिति के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र – रिटर्निंग अधिकारी

कुंजपुरा ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं जीएम रोडवेज कुलदीप ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 28 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खंड से 58 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इनमें से 35 पुरूष एवं 23 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुंजपुरा खंड में अब तक कुल 97 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, इनमें 57 पुरूष तथा 40 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

मुनक ब्लॉक समिति के लिए कुल 114 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र – रिटर्निंग अधिकारी

मुनक ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन 28 अक्तूबर को पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए खंड में 76 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा हैं। इनमें से 38 पुरूष एवं 38 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुनक खंड में अब तक कुल 114 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, इनमें 58 पुरूष तथा 56 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

चिड़ाव ब्लॉक समिति के लिए कुल 67 उम्मीदवार ने भरा नामांकन पत्र – रिटर्निंग अधिकारी

चिड़ाव ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए खंड में 28 अक्तूबर को 40 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा हैं। इनमें से 19 पुरूष एवं 21 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चिड़ाव खंड में अब तक कुल 67 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, इनमें 40 पुरूष तथा 27 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

निसिंग ब्लॉक समिति के लिए कुल 65 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र – रिटर्निंग अधिकारी

निसिंग ब्लॉक के रिटर्निंग अधिकारी एवं डीईटीसी करनाल नील रतन ने बताया कि नामांकन भरने के अंतिम दिन पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए खंड में 28 अक्तूबर को 39 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें से 20 पुरूष एवं 19 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि निसिंग खंड में कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, इनमें से 35 पुरूष तथा 30 महिला उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें : बंगा जैन समाज ने मनाया स्वर्ण दीक्षा दिवस

ये भी पढ़ें : सिक्योरिटी के नाम पर आम लोगों को लूट रहे हैं बिजली अधिकारी : भगतराम

Connect With Us: Twitter Facebook