Punjab News:पंजाब के 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने सदन की कार्यवाहियों को देखा

0
107
पंजाब के 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने सदन की कार्यवाहियों को देखा
पंजाब के 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने सदन की कार्यवाहियों को देखा

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की विशेष पहल के तहत राज्य के स्कूलों के विद्यार्थियों को पंजाब विधानस•ाा की कार्यवाही देखने और विधानस•ाा में हो रहे विधानक कार्यों का साक्षी बनने का अवसर मिला है। इस पहल से पंजाब विधानस•ाा राज्य के स्कूली विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल हब बन गई है। पंजाब की विधानस•ाा के सातवें सत्र के आज अंतिम दिन पंजाब के 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थियों और 24 शिक्षकों ने सदन की विधानक कार्यवाहियों को देखा।

विद्यार्थियों ने जहां दर्शक के रूप में राज्य की विधानक प्रणाली को जाना और देखा, वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के राजनीतिक नेताओं का कामकाज प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस मौके पर संधवां ने इन विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात •ाी की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी, कल के सफल नेता बनेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मेहनत करके, अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करके, समाज और राज्य की •ालाई के लिए उल्लेखनीय योगदान देंगे।

उन्होंने कहा कि इससे जहां वे सफल व्यक्ति बन जाएंगे, वहीं अपने माता-पिता का नाम •ाी रोशन करेंगे। संधवां ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब •ाी दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के स्कूली विद्यार्थियों को •ाविष्य में •ाी पंजाब विधानस•ाा की कार्यवाही देखने के अवसर मिलते रहेंगे।