29 cases of Corona expose in Ambala: अंबाला में कोरोना का बढ़ता दायरा सामने आए 29 केस

0
318

अंबाला सिटी। कोरोना के नजरिए से बुधवार का दिन कुछ राहत भरा था। वीरवार को फिर से इस संक्रामक बीमारी ने धमाका कर दिया। सिर्फ अंबाला में ही कोरोना के 29 केस सामने आए हैं। इसके अलावा कुरुक्षेत्र और यमुनागर के दो बहुत छोटे बच्चें भी कोरोनों की चपेट में आ गए। यह सिटी सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आइसोलेट किए गए हैं। वीरवार को जो मरीज मिले हैं उसमें से 5 सिटी और 15 कैंट से , दो शहजादपुर से और तीन मुलाना से मिले हैं।

एंबुलेंस ड्राइवर का 19 दिन का बेटी मिली कोरोना पाजीटिव, एक और मिला कोरोना पाजीटिव
कोरोना छोटे बच्चों और बुर्जुग समेत बीमार लोगो को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। सिटी सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती दो छोटे बच्चें भी कोरोना से संक्रमित हो गए। इन बच्चों को संक्रमण कहा से हुआ, इस बारे में ठोस जानकारी अभी डाक्टरों को नहीं है। जो दो बच्चें भर्ती हैं। इसमेें एक एंबुलेंस ड्रावइर की 19 दिन की बेटी है। इस बच्ची के पिता प्राइवेट एंबुलेंस चलाते हैं। मूल रूप से यमुनानगर के हैं और बलदेव नगर में रहते हैं। दूसरा बच्चा शाहबाद से हैं और यह 18 दिन का है। हालात यह है कि इन बच्चों का इलाज कोविड19 अस्पताल में नहीं किया जा सकता है। यह बच्चें पहले ही सिटी सिविल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में जीवनरक्षक मशीनों पर रखे गए हैं। यह सुविधा अंबाला के सिटी सिविल अस्पताल में बने निक्कू वार्ड में है। इसके चलते इसी वार्ड में कारोना के मद्देनजर एक अलग आइसोलेशन रूम बनाया गया है और बच्चों को वहां रख कर इलाज किया जा रहा है। सीएमओं का कहना है  कि इन दोनों बच्चों को संक्रमण उनके घर क्षेत्र से कही हुआ है। इन दोनों बच्चों की जांच अंबाला की लैब में हुई है। यह दोनों केस कुरुक्षेत्र और यमुनागर के है। बच्चों का अंबाला में इलाज किया जा रहा है।

यहां से सामने आए कोरोना के केस
– कैंट की  डिफेंस कोलानी का 45 साल का व्यक्ति कोरोना मरीज के सम्पर्क में आकर हुआ संक्रमित
– कैँट वशिष्ठ नगर की 62 साल की महिला दिल्ली से वापस आई और संक्रमित निकली
– शहजादपुर का 25साल का युवक जिसने कोर्ट मैरिज के लिए टेस्ट कराया और संक्रमित निकला
– सिटी बलदेव नगर की एक महिला जो कि दिल्ली से वापस आई और कोरोना संक्रमित निकली
– रेलवे रोड़ की रहने वाली 44 साल की महिला कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में थी
– सिटी तस्वीरों वाली गली का 41 साल का व्यक्ति कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ
– सेक्टर सात में रहने वाला 55 साल का व्यक्ति दिल्ली से वापस आया था और संक्रमित निकला
– 45 साल का व्यक्ति सर्राफा बाजार सिटी का रहने वाला है।
-32 साल का युवक हरी नगर कैंट से है
– 37 साल का व्यक्ति राम नगर कैँट का रहने वाला है और यह रोज अंबाला से यमुनानगर ट्रैवल करता था
– अंबाला कैंट के बब्याल का युवक टीबी का मरीज है और यह संक्रमित मिला
– 16 साल की लड़की शालीमार कैंट की रहने वाली है।
– 30 साल का युवक बोह के रहने वाला है।
-39 साल का व्यक्ति मोती बाग कैंट का रहने वाला है और यह सूरज से वापस आया था।
– पुल चमेली का व्यक्ति पहले से कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में था। इसके अलावा कई अन्य इलाकों से भी कोरोना के मरीज वीरवारक ो मिले हैं।
तीन मरीज शाहबाद से मिले
वीरवार को तीन मरीज शाहबाद से मिले हैं। इसमें एक 21 साल का युवक और 22 साल की युवती है। इसके अलावा 18 दिन का बच्चा है। इन तीनों के संबंध में सीएमओ अंबाला ने सीएमओ कुरुक्षेत्र को सूचित कर दिया गया है और मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
अब तक लिए गए 11हजार 903 सैंपल
अंबाला में अब तक 11 हजार 903 सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 10 हजार 956 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 710 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वीरवार को कंटनेमेंंट जोन से 35 लोगो के सैंपल लिए गए हैं और कैंट रेलवे स्टेशन से 21 और सिटी स्टेशन से 2 लोगो के सैंपल लिए गए हैं।

हम लगातार बड़े पैमाने पर लोगोें के सैंपल लेकर टेस्ट कर रहे हैं। हमारी नवनिर्मित लैब में बुधवार को 419 सैंपल टेस्ट गिए गए। वीरवार को भी 400 से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओं अंबाला