आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शुक्रवार को समाज सेवा संगठन की ओर से इक्विटी माल जीटी रोड़ पर 28वा वाटर कूलर का शुभारंभ राधेेश्याम सिंगला ने नारियल तोड़ कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया 4 दिन पहले यहां से फोन आया था, यहां पर वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। जाकर देखा तो यहां से पूरे दिन ऑटो रिक्शा, मेट्रो रिक्शा, रेडे व पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है और बार बार प्यास लगती है। गरीब व्यक्ति 20 रुपए की पानी की बोतल लेकर बार बार पानी नहीं पी सकते।
जहां भी वाटर कूलर की आवश्यकता है इस नंबर 9812863034 पर सम्पर्क करें
सबसे बड़ी प्रॉब्लम बिजली पानी की थी। मुनीश गर्ग से बात हुई तो वो बोले आप यहाँ पर वाटर कूलर लगाएं। बिजली पानी की व्यवस्था वह कर देंगे। हमने तुरंत फैसला किया और आज 28 वा वाटर कूलर लगवाया। जैन ने कहा जहां भी वाटर कूलर की आवश्यकता है इस नंबर 9812863034 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस मौके पर गंगा गुप्ता, अनिल सिंगला, इन्दू सिंगला, मनीष गर्ग, वीरेन्द्र भाटिया, राजेश गोयल आदि व आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल