28 May Weather: नौतपा में 17 वर्ष बाद शुरुआत के 3 दिन तापमान 40 के नीचे

0
379
28 May Weather
नौतपा में 17 वर्ष बाद शुरुआत के 3 दिन तापमान 40 के नीचे

Aaj Samaj (आज समाज), 28 May Weather, नई दिल्ली: बेमौसम बारिश इस साल के शुरू से कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब भी यह सिलसिला जारी है। बता दें कि इन दिनों नौतपा चल रहा है और इसके बावजूद दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब व यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का भी सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं बारिश व आंधी के चलते 17 साल बाद नौतपा में ऐसा हुआ है जब शुरुआत में लगातार तीन दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।

  • यूपी और एमपी सहित दस राज्यों में अब भी बारिश का अनुमान
  • राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ, पूर्वोत्तर में भी बारिश के आसार

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला ने बताया कि इससे पहले 2006 में नौतपा की शुरुआत में लगातार तीन दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा था। उसके बाद अब यह स्थिति बनी है। अन्य मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि शनिवार को दिन का तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार के मुकाबले इसमें 1.3 डिग्री का इजाफा हुआ। इसके बावजूद यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। उधर भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अब भी बारिश थमने के आसार नहीं हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 10 राज्यों में अगले दो से तीन दिन तक बारिश की संभावना है।

राजस्थान में एक और विक्षोभ सक्रिय होने के बाद 4 चार का अलर्ट

राजस्थान में एक और विक्षोभ सक्रिय होने के बाद अगले चार दिन आंधी और बारिश का अलर्ट है। जयपुर में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। कई जिलों में भारी बारिश व उत्तरी राजस्थान में ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा आईएमडी अधिकारियों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होने के आसार हैं। असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश : मार्च, अप्रैल और मई में अब तक 93.3 मिमी बारिश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीजन के तीनों महीनों मार्च, अप्रैल और मई में अब तक 93.3 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 67 मिमी ज्यादा है। अगले तीन दिन राज्य में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा हे कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और झारखंड में भी तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है।

हिमाचल व पंजाब-हरियाणा में तापमान करीब 9 डिग्री कम

हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में हुई बारिश से तापमान में करीब 9 डिग्री तक की गिरावट आ गई है। हिमाचल में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सड़कें बंद हैं। हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश होने से तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री कम हो गया है। राज्य में मई में अब तक 37.5 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 138 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में 15.8 मिमी. बारिश सामान्य होती है। वहीं हिमाचल में भी तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम चल रहा है। पंजाब में भी यही स्थिति है।

यह भी पढ़ें :  Mann Ki Baat का 101वां एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : Mahila Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए

यह भी पढ़ें : PM Modi Address: नए भारत के सृजन का आधार बनेगा संसद का नया भवन : प्रधानमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook