Aaj Samaj (आज समाज), 28 May Corona Update, नई दिल्ली: देश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है जो बड़ी राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 403 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोविड से पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई। शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 425 नए केस दर्ज किए गए थे और इस दौरान कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गई थी। कोविड के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। ये केस घटकर 4,972 रह गए हैं।
कोविड-19 से पांच लोगों की मौत के बाद महामारी की शुरुआत से भारत में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,864 हो गई है। इसी के साथ शुरुआत से अब तक देश में कोरोना के कुल 4,49,89,744 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,52, 908 हो गई और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में कल भी कोरोना के मामलों में कमी देखी गई थी। बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 425 नए मामले सामने आए थे। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,259 थी। इससे पता चलता है कि देश में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरता ही जा रहा है। कल आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन मौतों के साथ बढ़कर 5,31,859 हो गई थी, जिसमें से केरल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : 28 May Weather: नौतपा में 17 वर्ष बाद शुरुआत के 3 दिन तापमान 40 के नीचे
यह भी पढ़ें : Mahila Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों को हिरासत में लिया, टेंट भी हटाए
यह भी पढ़ें : PM Modi Address: नए भारत के सृजन का आधार बनेगा संसद का नया भवन : प्रधानमंत्री