राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर ने 28 कांग्रेस विधायकों को पहुंचाया रायपुर

0
306
28 Congress MLAs Were Transported To Raipur
28 Congress MLAs Were Transported To Raipur

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: हरियाणा में राज्यसभा सदस्य के लिए होने वाले दो सीटों के चुनाव के कारण सियासत का खेल भी तेज हो गया है। भाजपा, कांग्रेस, जजपा और इनेलो सहित सभी दल असमंजस की स्थिति से गुजर रहे हैं। बन रहे सियासी समीकरण ने कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है। यहीं कारण है कि वह अपने विधायकों को सेफ हाउस में रख कर सब कुछ सुरक्षित मान रही है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस बिशनोई ने कुबूला, हमने कराई हत्या

वोटिंग से पहले यहीं रहेंगे विधायक

चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग के डर से कांग्रेस विधायकों को सेफ हाउस के तौर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेजा है। दरअसल, कांग्रेस ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव में खरीद-फरोख्त की आशंका के मद्देनजर राज्य के अपने करीब 28 विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा है। वहां, उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ के मैफेयर रिसॉर्ट में रखा गया है। बताया जा रहा है कि वोटिंग से पहले तक सभी विधायक यहीं पर डेरा डाले रहेंगे।

नाराजगी: किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे

हरियाणा में कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं, मगर छत्तीसगढ़ 28 विधायक ही पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के कुल 31 विधायकों में किरण चौधरी और कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे हैं। हालांकि, कुलदीप बिश्नोई को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि बिश्नोई कांग्रेस के साथ हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के एक अन्य विधायक चिरंजीव राव अपने जन्मदिन की वजह से रायपुर नहीं आ सके हैं, हालांकि वह पूरी तरह कांग्रेस के साथ हैं।

4 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगी किरण चौधरी

गुरुवार की बैठक में नाराज बताए जा रहे कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे थे। इसके अलावा किरण चौधरी और चिरंजीव राव भी बैठक में नहीं पहुंच पाए थे। हालांकि, किरण और चिरंजीव ने चार जून को छत्तीसगढ़ पहुंचने का वादा किया है। बता दें कि पिछले मंगलवार को नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख तीन जून है। राज्यसभा की दोनों सीटों के लिये मतदान 10 जून को होगा।

दीपेंद्र हुड्डा के घर दिल्ली में रुके थे विधायक

हरियाणा के 28 विधायक बुधवार शाम को विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एक कांग्रेस नेता बताया कि रायपुर पहुंचे हरियाणा के विधायकों का राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया और फिर बाद में वे दो बसों में सवार होकर नया रायपुर स्थित एक रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, ये विधायक दिल्ली में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर एकत्र हुए और फिर वे विमान से रायपुर रवाना हुए।

ये भी पढ़ें : भगवंत मान पहुंचे गांव मूसा, बंधाया ढांढस, विधायक का विरोध

ये भी पढ़ें : दिन में डायलिसिस रात को निकलती थी किडनी, जब दिल्ली पुलिस हुई अलर्ट तब जागा सोनीपत

ये भी पढ़ें :  राज्यसभा चुनाव में सुनूंगा अंतरात्मा की आवाज, वहीं दूंगा वोट: कुलदीप बिश्नोई

Connect With Us: Twitter Facebook