जम्मू से चलकर कैथल तक करोडों में बिका पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर
कई बने लखपति तो कई बने कखपति
मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा लीक करने के मामले में डीएसपी विवेक चौधरी की अगुवाई में गठित एसआईटी द्वारा मुख्यारोपी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कुल 28 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। एसआईटी में सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार व सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम सहित कई टीमें काम कर रही है। एसपी ने बताया कि 21 अगस्त को इंस्पेक्टर अमित कुमार की टीम द्वारा आरोपी राकेश निवासी महाकाली नगर गाडीगढ जम्मू, ऐजाज अमीन निवासी दुद गंगा कालोनी ओल्ड छानपुर श्रीनगर तथा जितेन्द्र निवासी गांव सिन्धरा तहसील भाला जिला डोडा जम्मू को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें 2 दिन के राहदारी रिमांड पर कैथल लाया गया। जिन्हे 22 अगस्त को पेश अदालत करके तीनों का व्यापक पूछताछ के लिए 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
एसपी लोकेन्द्र सिह ने बताया कि एचएससी बोर्ड द्वारा हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का कांट्रेक्ट जम्मू की एक कंपनी को दे दिया गया था। जम्मू की उक्त कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाले राकेश ने 31 जुलाई को पेपर के डाटा को पेनड्राईव में डाला हुआ था। जो उसी कंपनी में काम करने वाले आरोपी जितेन्द्र ने उक्त पेन ड्राईव को प्राप्त करके प्रश्न पत्र व आंसर-की 2 अगस्त को हार्ड कोपी करके अपने घर पर रख ली। जिसको 6 लाख रुपये में मुजफ्फर को देनी थी। पैसे परीक्षा के बाद लेने थे। जिसने 3 अगस्त को पेपर व आंसर की हार्ड कापी मुजफ्फर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन जम्मू को दे दी। जो आगे ऐजाज अमीन ने 5 अगस्त को ही प्रश्न पत्र व की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी। जो सौदा 60 लाख में तय हुआ। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख में मुजफ्फर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर अफजल की मुलाकात नजीर अहमद खांडे द्वारा आरोपी राजकुमार निवासी खाण्डा खेडी जिला हिसार से करवाई गई तथा आरोपी अफजल द्वारा एक करोड रुपये में पेपर व आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई। आरोपी राजकुमार द्वारा आरोपी अफजल को 5 लाख रुपये नकद दिये तथा बाकी रुपये 9/10 अगस्त को देने बारे बात कही गई। फिर आरोपी राजकुमार ने पेपर व आंसर की अपने दोस्त वेदप्रकाश निवासी रिटोली जिला रोहतक को एक करोड रुपये में दी गई। आरोपी राजकुमार उपरोक्त ने अपने भाई कुलदीप के माध्यम से 6 अगस्त की शाम पेपर व आंसर की एक करोड रुपये में आरोपी नरेन्द्र निवासी माजरा प्यो जिला हिसार को दी गई तथा आरोपी नरेन्द्र ने 20 लाख रुपये वान्छित आरोपी कुलदीप को दिये व बाकी रुपये पेपर होने के बाद में देने बारे बात हुई। फिर आरोपी नरेन्द्र द्वारा आगे आंसर की अपने दोस्त नवीन निवासी माजरा प्यो व निहाल सिंह निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार को आगे 10/10 लाख रुपये प्रत्येक कैन्डीडेट को पढाने के लिए दी गई। फिर आरोपी नरेन्द्र ने 6 अगस्त को उसके साथी सोनू व साहिल दोनो निवासी गण चीडी जिला रोहतक को कैथल आकर सैवन ईलेवन होटल में पेपर व आंसर की दी। उनके द्वारा नरेन्द्र के कहने पर आंसर की आरोपी रमेश कुमार निवासी थुआ संचालक बाला जी एकेडमी कैथल को दी गई। फिर आरोपी रमेश द्वारा आंसर की आगे कुछ कैन्डिडेट को भेज दी गई। कुछ को बाई हैंड उपलब्ध करवाई गई। जिसमें से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है व बाकी आरोपीगण की तालाश की जा रही है। बता दें कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबू किया गया था। आगामी जांच के दौरान उनके गिरोह से जुडे गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी काबू कर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के उपरांत उनके गिरोह से जुडे 6वें सदस्य नरेंद्र निवासी माजरा जिला हिसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नरेंद्र द्वारा रमेश को आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार करके 30 मोबाईल फोन, 4 गाडी, 18 लाख 87 हजार रुपये नकदी, दो खाली चैक, लेपटॉप, कम्पयूटर, सीपीयू व रगींन प्रिन्टर तथा अन्य डोक्यूमैन्ट बरामद किए जा चुके है।
एसपी ने बताया कि 2 अगस्त को राजकुमार व उसका भाई कुलदीप दोनों निवासी खांडा खेडी, निहाल निवासी ढाणी खुशहाल जिला हिसार तथा नरेन्द्र निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार की पेपर आउट करवाने बारे मिटिंग फरीदाबाद रायल हाण्डी होटल में हुई थी। इसके अतिरिक्त 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में नरेन्द्र व नवीन दोनों निवासी माजरा प्याउ जिला हिसार, सोनू निवासी उकलाना, रमेश निवासी थुआ, सदींप निवासी जीन्द, गुड्डु निवासी हिसार, मोतीलाल निवासी ढाणी ब्रहामण जिला हिसार, राधे निवासी ईक्कस जिला जीन्द सहित 11 व्यक्तियों की मिटिंग हुई। जिसमें नरेन्द्र ने कहा कि मैं पेपर लेकर आउंगा। आप लोग आगे कैंडिडेट तैयार करें। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है तथा उक्त मामले में लिप्त शेष अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.