जिले में आम जनसेवाओं को समर्पित 28 एम्बुलेंस सेवाएं :उपायुक्त

0
294
28 ambulance services dedicated to general public services in the district: Deputy Commissioner

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

पानीपत पिछले कुछ समय में सरकारी अस्पतालों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में काफी वृद्धि हुई है। एम्बुलेंस सेवा में सुधार के कारण होने वाली घातक घटनाओं में काफी कमी भी आई है। यह सब संभव हो पाया है जीवन रक्षक एम्बुलेंसों की सेवाओं के कारण। ये एम्बुलेंस सेवाएं उस समय काम करती है जब रोगी समुदाय दुर्गम होता है या सीमित स्वास्थ्य अभ्यास वाली साइट पर होता है। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सरकार का लक्ष्य हमेशा आम नागरिक के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना रहा है। जिले में 28 एम्बुलेंस है जो अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान कर रही हैं। इनमें 3 एमएमवी (मोबाईल मैडिकल यूनिट)अलग से है जो शिविर के माध्यम से सेवाएं प्रदान करती हैं।

जिले में 28 एम्बुलेंस तैनात 

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिले में नागरिकों को उपचार प्रदान करने व उनके बेहतर स्वास्थ्य देखभाल करने के लिए अलग-अलग दिशाओं में 28 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। जो 24 घंटे निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इन एम्बुलेंसों का प्रबंधन जिले में नियंत्रण कक्ष सामान्य अस्पताल के आपातकालिन वार्ड में स्थापित किया गया है। जरूरतमंद लोग किसी भी समय 108, 102 पर फोन करके या मोबाईल नम्बर 7988960108 पर काल कर इन एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जीवन रक्षा करने वाली इन एम्बुलेंसों में 6 एडवांस लाइफ स्पोट एम्बुलेंस, 7 बेसिकलाइफ स्पोट, 9 पेशेंट ट्रांसपोर्ट और 3 किलकारी व 3 एमएमयू एम्बुलेंस शामिल हैं। ये एम्बुलेंस सेवाएं आपातकालीन मरीजों, गर्भवती महिलाओं, सडक़ दुर्धटनाओं प्रसव के बाद घर छोडऩे के लिए अलावा सडक़ किनारे दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए, प्रसव के बाद के मामलों के लिए, बीमार शिशुओं और 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए, मानसिक आपात स्थिति के लिए, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए, पूर्व सैनिक और उनके आश्रित सैन्य अस्पताल निकटतम सरकार के लिये सेवायें प्रदान कर रही हैं।

उप सिविल सर्जन शशी गर्ग ने बताया कि अगस्त माह में विभाग ने एम्बुलेंस के माध्यम से 1634 सेवाएं प्रदान की हैं। इनमें 596 सेवाएं गर्भवती महिलाओं को128 सेवाएं सामान्य अस्पताल से बाहर भेजने वाली 119 वो सेवाएं जो सडक़ दुर्घटना और 226 सेवाएं गर्भवति महिलाओं को वापस घर भेजने 1 आंख डोनेट करने 21 सेवाएं अतिविशिष्ठ व्यक्तियों व एक एम्बुलेंस सेवा खेल प्रतियोगिता के लिए प्रदान की है।

सामान्य अस्पताल पानीपत 4 एडवांस लाइफ स्पोट एम्बुलेंस-उपमंडल स्वास्थ्य केंद्र समालखा 2 एडवांस लाइफ स्पोट एम्बुलेंस-सीएचसी बापोली 1 बेसिक लाइफ स्पोर्ट-सीएचसी अहर 1 बेसिक लाइफ स्पोट-सीएचसी 1 नारायणा – सीएचसी 1 नौल्था-सीएचसी मतलोडा 1 बेसिक लाइफ स्पोट-सीएचसी खोतपुरा 1 बेसिक लाइफ स्पोट-पीएचसी कवी पेशेंट ट्रांसपोर्ट 1- पीएचसी मांडी 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट -पीएचसी चुलकाना 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट -पीएचसी पटटीकल्याणा 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट-पीएचसी सिवाह 1 बेसिक लाइफ स्पोट-पीएचसी उग्राखेड़ी 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट-पीएचसी उझा 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट-पीएचसी काबड़ी 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट-पीएचसी ददलाना 1 पेशेंट ट्रांसपोर्ट-शहरी स्वास्थ्य केंद्र पानीपत 1-पानीपत 3 किलकारी बेसिक लाइफ स्पोट एंबुलेंस शामिल हैं। -3 एमएमयू (मोबाईल, मेडिकल यूनिट)समालखा, बापौली व नौल्था में तैनात है। ये एंबुलेस सेवाएं लोगों के स्वास्थय के प्रति निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : आर्य पी.जी कॉलेज पानीपत में प्रतिभा सम्मान समारोह

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook