आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। शनिवार को समाज सेवा संगठन की ओर से लाल बत्ती चौक स्थित पंजाब मेडिकल के पास असन्ध रोड़ पर 27 वें वाटर कूलर का शुभारम्भ समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष प्रवीन जैन ने नारियल तोड़ कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया  4 दिन पहले असन्ध रोड़ एसोसिएशन से फोन आया था, यहां पर वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। जाकर देखा तो लाल बत्ती चौक के पास ऑटो चालक खड़े रहते है, जिसमें मतलौडा, सफीदों व आस पास के गांव की सवारी वहां से जाती है। पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। पूरे दिन राहगीरों व स्कूल के बच्चों का आना जाना लगा रहता है।

 

 

समाज सेवा संगठन द्वारा असन्ध रोड़ पर 27 वें वाटर कूलर का शुभारम्भ

एसोसिएशन ने संगठन का धन्यवाद किया

संगठन ने तुरंत फैसला किया और शनिवार को 27 वां वाटर कूलर लगवाया। यहां वाटर कूलर लगाने पर असन्ध रोड़ एसोसिएशन ने संगठन का धन्यवाद किया। एसोसिएशन प्रधान मोहन लाल वधवा ने कहा संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। इस मौक पर गुलशन कटारिया, कैलाश जैन, सन्त लाल मोगा, प्रवीन अरोड़ा, बलराज कादियान, राजिन्दर जैन, मोहन लाल वधवा, सचिन कुमार, मन्नु गाबा, आशु टुटेजा, अशोक गाबा जसवंत सिंह, प्रीत पाल सिंह, ईश्वर आहूजा सुशील गोयल व आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।