इशिका ठाकुर, करनाल:
हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा पुलिस अकादमी की डा. भीमराव अंबेडकर रंगशाला में रक्तदान शिविर लगा। इसका शुभारंभ हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डा.सीएस राव ने किया। इसमें अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों, स्टाफ तथा एफएसएल के स्टाफ ने 277 यूनिट रक्त दिया।
17 अगस्त को भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
डा. सीएस राव ने इस अवसर पर बताया कि हरियाणा पुलिस अकादमी हर घर तिरंगा अभियान मना रही है। 17 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में आज का रक्तदान शिविर था। अकादमी के डीएसपी और नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार ने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल, सिविल अस्पताल करनाल की टीम व हरियाणा पुलिस अस्पताल मधुबन के डॉक्टर और कर्मियों सहित रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
रक्तदाताओं का बैज लगाकर किया सम्मान
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के डीआइजी डा. अरुण सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाए। शुभारंभ अवसर पर मधुबन अस्पताल के प्रभारी डॉ सुनील,चीफ फार्मेसिस्ट सतीश कुमार, अकादमी के डीएसपी भारत भूषण, रक्तदाता डीएसपी सुंदर सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, आरक्षी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, लाइन अफसर एसआई तरसेम व कोरोना इकाई के प्रभारी एसआई बलवान सिंह व अकादमी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर
ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना