यमुनानगर : गुरूद्वारा बुडिय़ा साहिब मे नि:शुल्क चैकअप कैंप में हुआ 275 मरीजों की जांच

0
316

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गुरूद्वारा श्री बुडिय़ा  साहिब द्वारा नि:शुल्क नेंत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सेवाभावी नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अनुभव बावेजा, एम.एस. एवं डा. अजय राणा, श्सोर साईट आई हस्पताल, यमुनानगर वालों द्वारा अपनी सहयोगी टीम सहित पहुँच कर कैंप यूटरराईज मशीन से उपस्थित सभी मरीजों की नेत्र जांच कर उचित सलाह मशवरा प्रदान किया गया। वहीं इस अवसर पर उपस्थित 275 मरीजों की नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप यूटरराईज मशीन द्वारा की गई एवंम् उचित सलाह मशवरा भी प्रदान किया गया तथा आवश्यक जरूरी दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया। इस शिविर को सफल बनाने हेतू सरदार हरभजन सिंह, सरबजीत सिंह व गुरू तेग बहादुर लंगर सेवा सोसायटी से नरेंद्र पाल सिंह एवं सदस्यगण तथा श्री गुरूद्वारा बुडिय़ा  साहिब प्रबंधक समिति के सभी सहयोगी गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहे।