इशिका ठाकुर,करनाल :
18 से 21 जनवरी तक अध्यापकों के लिए सेफ्टी एंड सिक्योरिटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में अध्यापकों के लिए खंड स्तरीय सेफ्टी एंड सिक्योरिटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीसी करनाल महावीर सिंह के मार्गदर्शन में 18 से 21 जनवरी तक अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया।
अध्यापक बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करें
आज इस कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 270 जेबीटी व टीजीटी अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को बच्चों के साथ भावनात्मक एवं सामाजिक रूप से जोडऩा है ताकि बच्चे अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर डीपीसी महावीर सिंह ने कहा कि यह विभाग का बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करें ताकि बच्चे अध्यापक के साथ सब कुछ सांझा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चा घर से लेकर स्कूल तक कैसे सुरक्षित रहे।
इसके लिए अध्यापकों को एक विशेष योजना की आवश्यकता है ताकि विद्यार्थी समझें कि हमारा विद्यालय, हमारा अध्यापक हमारी सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा ने अध्यापकों से आह्वान किया कि सभी अध्यापक बच्चों के साथ भावनात्मक व सामाजिक रूप से जुडें। उन्होंने कहा कि बच्चों को शारिरिक दंड की बजाय उन्हें प्रेरणा देकर एक आदर्श विद्यार्थी बनाने में अपना योगदान दें। अध्यापकों का बच्चों के साथ भावनात्मक लगाव व जुडाव से विद्यार्थी बुलंदियां छू सकते हैं।
इस कार्यक्रम में डीपीसी महावीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा, बीआरपी अनूप सिंह, रीना देवी, गीता देवी, लेक्चरर अंजना, अमृत लाल, मास्टर दलीप सिंह ने अपना विशेष योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी