विभाग ने टीमें की गठित, 21 करोड़ रुपए बिल बकाया
Mahendragarh News (आज समाज)महेंद्रगढ़: बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। विभाग ने डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का फैसला किया है। इसके लिए विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जो डिफॉल्टर हो चुके बिजली उपभोक्ताओं के घर पर जाकर उनसे बिजली बिज की राशि जमा कराएंगी।
राशि नहीं जमा कराने वालों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिनकी तरफ विभाग का करोड़ों रुपए बकाया है। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 5 डिवीजन बनाए गए हैं। जिसमें सिटी, सबर वन, सतनाली सब डिवीजन, बुचावास सब डिवीजन व कनीना सब डिवीजन में आते हैं।
रिकवरी कर रही टीमें
इसमें ग्रामीण व अर्बन क्षेत्र के करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफाल्टर हैं। जिन्होंने अपना बिजली का बिल नहीं भरा है। उनकी तरफ करीब 21 करोड़ रुपए बकाया है। जिसके चलते हाई अथॉरिटी का आदेश आया है कि जितने भी डिफॉल्टर उपभोक्ता हैं। उनके बिजली के बिल भरवाए जाएं। क्योंकि अब फाइनेंशियल क्लोजिंग भी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने कई टीमें गठित की हुई हैं। जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बिजली उपभोक्ताओं से बिल की रिकवरी कर रही हैं। जिन उपभोक्ता ने बिजली के बिल नहीं भरे हैं। उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।
पार्ट टाइम पेमेंट भी करवा सकते हैं जमा
कार्यकारी अभियंता ने कहा कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो, आपकी पार्ट टाइम पेमेंट भी करवाई जा सकती है। जिससे आपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, आप अपना बिजली का बिल भर सकेंगे। कार्यकारी अभियंता ने कहा कि हमारी आमजन से रिक्वेस्ट है कि वह अपना बिजली का बिल समय पर भर दें अन्यथा उनकी बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Today : सोना एक बार फिर 91 हजार के पार