Aaj Samaj (आज समाज), 27 May Weather Update, नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में नौतपा के बीच बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। शनिवार को नौतपा (नौ दिन आंधी और तूफान) का तीसरा दिन था इसके बावजूद आंधी-तूफान के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में लगभग रोज तेज बारिश हो रही है। इससे सड़क से लेकर हवाई यातायात बाधित हो रहा है। फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ रही हैं।

7 राज्यों में 31 तक बारिश का अनुमान, तापमान लुढ़का

पंजाब-हरियाणा, हिमाचल, यूपी व राजस्थान सहित सात राज्यों में अब भी 31 मई तक बारिश का अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा-पंजाब सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार सुबह तेज बारिश के साथ आंधी चली। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से शनिवार सुबह जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं और ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान से पहले संबंधित एयरलाइन्स से कॉन्टैक्ट करें।

बारिश के चलते हिमाचल में 9 सड़कें बंद,  श्री हेमकुंड साहिब मार्ग पर भारी बर्फ

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी हुई है। हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को हुई बारिश से तापमान में करीब 9 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बारिश के चलते हिमाचल में 9 सड़कें बंद हैं। पंजाब में शुक्रवार को 3.3 एमएम बारिश दर्ज हुई।

उत्तराखंड में स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मार्ग पर भारी  बर्फ पड़ी है जिससे यातायात बाधित हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। दरअसल, उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू-कश्मीर के इलाके में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है। हरियाणा के दक्षिणी हिस्से से सिक्किम और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक ट्रफ लाइन बनी है। मप्र के पूर्वी हिस्से से होती हुई साउथ इंटीरियर कर्नाटक तक एक और नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन बनी है।

झारखंड : विभिन्न इलाकों में गिरी बिजली

राजस्थान, मध्यप्रदेश व झारखंड में भी तेज बारिश हो रही है जिससे तापमान 3 से 5 डिग्री कम हो गया है। झारखंड के विभिन्न इलाकों में बिजली गिरने से बीते दो दिन में 12 लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भोपाल समेत 22 जिलों में आंधी और तेज हवा चली। 29 जिलों में बारिश हुई। रात 8:30 बजे तक भोपाल में 2 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही मई में पिछले 10 साल की बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। राजस्थान मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य में 29 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर : 70 किमी की रफ्तार से चलीं हवाएं, जलभराव

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और सड़कों पर पानी भर गया। सुबह आठ बजे तक कई इलाकों में विजिबिलिटी भी कम रही। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 30 मई तक लू चलने की आशंका नहीं है। हरियाणा के भी अधिकतर जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और राज्य में कई जगह सड़कें व गलियां तालाब बन गई। पेड़ गिर गए और बिजली के पोल ढह गए हैं। आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल मौसम ऐसा ही रहेगा। उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित सात राज्यों में 31 मई तक बारिश के आसार हैं।

लेह में भारी बर्फबारी के कारण फंसे 100 श्रद्धाुल बचाए

लेह के चांग्ला में भारी बर्फबारी के चलते महिलाओं व बच्चों सहित 100 श्रद्धालु फंस गए थे जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू किया है। लदाख पुलिस की यूनियन टेरिटरी डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के अलावा सेना व जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ने भी इस बचाव अभियान में अहम भूमिका निभाई। बचाव के बाद सभी यात्रियों को लेह भेज दिया गया है।

अल-नीनो ने असर दिखाना शुरू किया

देश में अभी मानसून दस्तक भी नहीं दे पाया कि अल-नीनो ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इससे जून में बारिश कम और गर्मी ज्यादा पड़ने संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से कम यानी 92 फीसदी बारिश होगी।

मौसम विभाग के विज्ञानी डीएस पई ने बताया है कि अल-नीनो का बारिश की कमी से सीधा असर नहीं होता। 1951 से अब तक 15 बार ऐसा मौका आया, जब मानसून के दौरान अल-नीनो परिस्थितियां भी बनी हुई थीं। इनमें से 9 बार मानसून में 90% से कम (सामान्य से कम), 4 बार सामान्य के आसपास यानी 90 से 100% के बीच और 2 बार 100% यानी सामान्य से ज्यादा बारिश हुई।

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

यह भी पढ़ें :  Modi Government 9 Years: अपने करिश्माई नेतृत्व व बड़े फैसलों के दम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवार नेताओं में शुमार

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Government: प्रतिबद्ध विकास और नवाचार के नौ वर्ष : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook