ये भी पढ़ें : 37 विधायक एक विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रहे: कृष्ण बेदी
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सदन में दिया जवाब
Chandigarh News (आज समाज) चडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखरी दिन की कार्यवाही जारी है। सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर सरकार को घेरा। जिस पर सरकार का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी व कृषिमंत्री श्याम सिंह राणा ने जवाब दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है। किसानों को भरपूर मात्रा में खाद लि रहा है। वहीं श्याम सिह राणा ने कहा कि सरकार सभी प्रकार के खाद की व्यवस्था करने तथा किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार उनके उचित वितरण के लिए प्रशासनिक रूप से सक्षम है। इसके बाद इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा हरियाणा में अब तक डेंगू के 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। सरकार इस मामले में क्या कर रही है। अर्जुन चौटाला के सवालों को जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि डेंगू की रोकथाम पर काम किया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में 27 डेंगू की जांच के लिए लैब बनाई गई हैं। हर जिले में डेंगू जांच की लैब है।
वहीं कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने पूछा कि डेंगू से बचाव के लिए सभी कदम उठाने चाहिए। सरकार को आंकड़े नहीं छुपाने चाहिए। जिस पर जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि हम फॉगिंग के जरिए डेंगू पर रोक लगा रहे हैं। झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने फायर सर्विसेज का मुद्दा उठाया।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…