Haryana News: हरियाणा में 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला

0
135
हरियाणा में 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला
Haryana News: हरियाणा में 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला

10 जिलों के डीसी भी बदले
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: दिवाली के बाद नायब सरकार ने 27 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से नई नियुक्ति और स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव के आदेशों के अनुसार सीजी रजनीकांथन अब वित्त विभाग के नए सचिव होंगे। आईएएस यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में डायरेक्टर, आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को डीएमसी गुरुग्राम और आयुक्त नगर निगम, राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार, डीसी नूंह धीरेंद्र खड़गटा को विशेष सचिव पर्यावरण विभाग के रोहतक उपायुक्त लगाया गया है। वहीं धर्मेंद्र सिंह को विशेष सचिव सहकारिता विभाग व आयुक्त नगर निगम रोहतक, रामकुमार सिंह को विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विशेष सचिव सिंचाई एवं संसाधन विभाग तथा एमडी एचएसएमआईटीसी, शक्ति सिंह को एमडी शुगर फैडरेशन, अजय कुमार को उपायुक्त गुरुग्राम व मुख्य प्रशासक माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, प्रदीप दहिया को झज्जर उपायुक्त, मुनीष शर्मा को डीसी चरखी-दादरी, अनीश यादव को डीसी हिसार, मोनिका गुप्ता को डीसी पंचकूला और मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला, प्रशांत पंवार को डीसी नूंह, प्रीति को डीसी कैथल लगाया गया है

नेहा सिंह होंगी कुरुक्षेत्र की नई उपायुक्त

वहीं नेहा सिंह को डीसी कुरुक्षेत्र, राहुल नरवाल को एमडी कान्फैड, डॉ. विवेक भारती को डीसी महेंद्रगढ़, डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को डीमएसी पानीपत और आयुक्त नगर निगम पानीपत, विश्राम कुमार मीना को एडीसी फरीदाबाद, डॉ. वैशाली शर्मा को डीएमसी करनाल और आयुक्त नगर निगम करनाल, सचिन गुप्ता को एडीसी अंबाला, अपराजिता को डीएमसी व एडीसी पंचकूला, वैशाली सिंह को डीएमसी हिसार, आनंद कुमार शर्मा को एडीसी महेंद्रगढ़, रेनू श्योरण को आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : नायब सैनी पूर्ण बहुमत के सीएम: ओपी धनखड़