पानीपत में समाज सेवा संगठन की ओर से 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ

0
382
पानीपत में समाज सेवा संगठन की ओर से 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ
पानीपत में समाज सेवा संगठन की ओर से 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (26th Water Cooler Launched by Samaj Sewa Sangthan) रविवार को समाज सेवा संगठन की ओर से ऊंझा रोड सांई बाबा मंदिर के पास 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ प्रवीन जैन ने नारियल तोड़ कर किया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया ऊंझा रोड़ से 4 दिन पहले फोन आया था, कि यहां पर वाटर कूलर की सख्त जरूरत है। जाकर देखा तो पता चला कि बाए पास से ऊंझा तक कोई भी ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है। पूरे दिन राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और पास में ही स्कूल है। छोटे बच्चों का आना जाना लगा रहता है। इस वाटर कूलर से राहगीरों को, बच्चों व प्रवासी मजदूरों को लाभ मिलेगा।

 

पानीपत में समाज सेवा संगठन की ओर से 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ
पानीपत में समाज सेवा संगठन की ओर से 26 वें वाटर कूलर का शुभारंभ

प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं से की खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक करवाने की अपील

उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वाटर कूलर लगना था, वहां पर सबसे बड़ी दिक्कत बिजली व पानी की थी, लेकिन दीपक खोखर से बात हुई तो वो बोले आप यहां पर वाटर कूलर लगाएं बिजली पानी का सहयोग वो कर देंगे। संगठन ने तुरंत फैसला किया और रविवार को वाटर कूलर लगवाया। जैन ने वाटर कूलर लगाने वाले समाज सेवियों, नेतागण, प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि जिसने जहां भी वाटर कूलर लगवा रखे हैं, जो बन्द पड़े है, उनको चालू करवाया जाए। कूलर लगाने का तभी फायदेमंद है उनकी समय पर रिपेरिंग हो, जिससे राहगीरों को ठंडा पानी मिल सके।

जरुरत अनुसार और भी वाटर कूलर लगवाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि जो कोर्ट के वाटर कूलर बन्द पड़े है, अगर उपायुक्त उन्हें परमिशन देंगे तो सोमवार को उपायुक्त से मिलकर उनको चालू करवाया जाएगा और अगर और वाटर कूलर की जरूरत होगी तो वाटर कूलर लगवाए जाएंगे। इस मौके पर गुलशन कटारिया रमन खुल्लर, नरेंद्र नारँग, विकाश जैन, कैलाश जैन, अमित जैन, अंकित माटा, अशोक मखीजा, बलराज कादियान, महा सिंह खोखर, हरि किशन बांगा, सत्यनारायण गुप्ता, बिजेन्द्र खोखर, रोहतास राणा, नितिन खोखर, अंकित शर्मा, टोनी गुर्जर, मोहन सैनी आदि काफी संख्या में कालोनी निवासी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव