नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक सरकार के सहयोग से कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव 2023 की थीम ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ रखी है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12 जनवरी को किया जाएगा। युवा महोत्सव में भारत सरकार के केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी युवा महोत्सव में मौजूद रहेंगे।
युवा महोत्सव में हरियाणा के सभी जिलों से 35 प्रतिभागी लेंगे भाग
महेंद्रगढ़ जिले से नेहरू युवा केंद्र नारनौल द्वारा राज्य युवा पुरस्कार विजेता कर्मपाल यादव का राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयन हुआ है। जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयन किया गया था और युवा महोत्सव में हरियाणा के सभी जिलों से 35 प्रतिभागी भाग लेंगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 7500 युवा पूरे भारत वर्ष से शामिल होंगे। युवा महोत्सव में भारत के सभी राज्यों के युवा अपने-अपने राज्यों की संस्कृति एवं सभ्यता को प्रदर्शित करेंगे।
26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नेहरू युवा केंद्र नारनौल के जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। यह देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है।
यह प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है। महोत्सव के दौरान युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें जी-20 के अलावा काम, उद्योग और नवाचार के भविष्य, 21 वीं सदी के कौशल, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, लोकतंत्र और शासन में साझा भविष्य और स्वास्थ्य व कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। शिखर सम्मेलन में साठ से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञ भाग लेंगे। कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरों में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की योजना की समीक्षात्मक बैठक
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च
Connect With Us: Twitter Facebook