नई दिल्ली। बिहार मेंप्रकृति अपना रौद्ररूप दिखा रही है। बिहार में एक बार फिर से आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया। बिहार में गुरुवार को एक बार फिर से आकाशीय बिजली ने 26 लोगोंको मौत की नींद सुला दिया। गौरतलब है कि इसके पहले 100 लोगों की मौत हो गई थी। आकाशीय बिजली गिरनेसे गुरुवार को शाम 7 बजे तक मिले आकंडों के अनुसार इससे सबसे अधिक प्रभावति समस्तीपुर हुआ। यहां पर 7 लोगों की मौत हुई है। सीएम बिहार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, के हिसाब से आठ जिलों में 26 लोगों की मौत की बात कही गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार सबसे अधिक 7 लोग समस्तीपुर में, इसके बाद राजधानी पटना में 6 लोग, पूर्वी चंपारण में चार, शिवहर में दो, कटिहार में तीन, मधेपुरा में दो और पूर्णिया व पश्चिमी चंपारण में एक-एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली से हुई। कटिहार में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि मरने वाले सभी लोग मजदूर थे और इनमें से ज्यादातर खेत मेंकाम कर रहे थे जब आकाशीय बिजली इनके उपर गिरी। धान की रोपाई के काम लगे मजदूर आकाशीय बिजली के कारण मौत के मुंह में चले गए। मधेपुरा में भी चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई। सासाराम जिलेमें एक व्यक्ति की मौत हुई। बता दें कि इस समय बिहारा में धान रोपाई का काम चल रहा है। इसके पहले भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया था और अब एक बार फिर इसकी चपेट में आकर खेतों में काम कर रहे 26 लोगों की मौत हो गई।