Aaj Samaj (आज समाज),26 Boxes Of Illegal Country Liquor Recovered,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना इसराना पुलिस टीम ने गांव नौल्था डिडवाड़ी मोड़ के नजदीक एक प्लाट से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 26 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि शनिवार को थाना इसराना पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नौल्था में ब्रहामण माजरा मोड़ पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की तीन युवकों ने डिडवाड़ी मोड़ के नजदीक एक खाली प्लाट में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। तीनों युवक शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए कही ले जाने की फिराक में है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो प्लाट में तीन युवक खड़े दिखाई दिए। जिनमें से दो आरोपी पुलिस टीम को आते देखकर भागने में कामयाब हो गए एक आरोपी को पुलिस ने मौके से काबू करने में कामयाबी हासिल की। मौके से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब की पेटियां बरामद हुई। बरामद अवैध शराब की गिनती करने पर 26 पेटी देशी शराब मार्का रसीला संतरा पाई गई। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपनी पहचान संदीप उर्फ काला पुत्र शमशेर निवासी नौल्था व भागने वाले अपने साथी आरोपियों की पहचान दिनेश व प्रदीप निवासी नौल्था के रूप में बताई।इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संदीप उर्फ काला ने पुलिस को बताया वह अपने दोनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए अलग अलग शराब ठेकों से उक्त देसी शराब कम रेट में खरीदकर लाए थे। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी संदीप उर्फ काला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।