Aaj Samaj (आज समाज), 26/11 wanted Sajid Mir, न्यूयॉर्क: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में 26/11 मुंबई हमले में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी साजिद मीर का आडियो सुनाया है। इसमें वह मुंबई में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों को निर्देश दे रहा है। बता दें कि अमेरिका ने इसी मंगलवार को यूएनएससी की बैठक में साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव रखा था और भारत इसका सह प्रस्तावक था।

  • आडियों में साजिद पाकिस्तानी आतंकियों को दे रहा संदेश

ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने पर चीन ने लगाया है अड़ंगा

चीन ने यूएनएससी की 1267 कमेटी (अल-कायदा और तालिबान पर प्रतिबंध के लिए बनी समिति) की बैठक में लाए गए अमेरिका और भारत के इस प्रस्ताव को रोक दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने इस पर बुधवार को भारत का पक्ष रखते हुए यूएन असेंबली में आतंकी का आडियो सुनाया। 28 अक्टूबर 2022 को यूएनएससी की बैठक मुंबई के ताज होटल में ही हुई थी और तब विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की मौजूदगी में साजिद मीर का एक और आडियो क्लिप प्ले किया गया था। इसमें वह फोन पर आतंकियों से कह रहा था कि जहां भी लोग दिखे, वहां फायर ठोको।

हमलों में मारे गए थे 160 से अधिक लोग

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 की रात को लश्करके 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में चार जगह-दो 5 स्टार होटलों, रेलवे स्टेशनों और यहूदियों के एक धार्मिक स्थल (चबाड़ हाउस) नरीमन हाउस पर हमले किए थे। इन हमलों को भारत 4 दिन में कंट्रोल कर पाया था। हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे, जिसमें 26 विदेशी थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद मीर जिस डेविड कोलमैन हेडली का हैंडलर था, उसने ही आतंकी सदस्यों को मुंबई हमले के लिए तैयार किया था। हेडली अभी अमेरिका की एक जेल में बंद है।

पाकिस्तान ने साजिद को किया था मृत घोषित

पाकिस्तान ने दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया था। उसका ऊठअ टेस्ट भी कर दिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि वह जिंदा है। अंतरराष्ट्रीय दबाव में पाक ने उसे अरेस्ट किया। जून में उसे आतंकियों को पैसा देने के आरोप में पाकिस्तान की अदालत ने 15 साल जेल की सजा सुनाई थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook