2561 policemen from Maharashtra police infected with Corona, two dead in last 24 hours: महाराष्ट्र पुलिस के 2561 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, बीते 24 घंटे में दो की मौत

0
307

मुंबई। महाराष्ट्रराज्य कोरोना महामारी से सबसे अधिक संक्रमित है। अब तक महाराष्ट्र में संख्या 80 हजार से ज्यादा हो चुकी है। हालात अभी भी यह है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां कई पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। लेकिन इन चौबीस घंटे में कोई नया पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में नहीं आया। महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक 2561 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि, कई कोरोना संक्रमित पुलिव वाले ठीक होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चके हैं। इस महामारी में राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महाराष्ट्र पुलिस ने 33 जवान कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वहीं, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।