नारायण सेवा ने सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया संस्थापक दिवस

0
340
251 Divyangjan artificial limb and medical camp started
251 Divyangjan artificial limb and medical camp started

आज समाज डिजिटल, उदयपुर:
नारायण सेवा संस्थान के बड़ी परिसर में सोमवार को देश -विदेश से बड़ी संख्या में आए समाजसेवी भामाशाहों की मौजूदगी में ‘संस्थापक दिवस ‘ विभिन्न सेवा प्रकल्पों की शुरुआत के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया।

251 दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं चिकित्सा शिविर शुरू

संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘ मानव ‘ ने अपने 76 वें जन्मदिन पर 251 दिव्यांगजन के निःशुल्क चिकित्सा एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का उद्घाटन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर नारायण कृत्रिम अंग परेड की भी शुरुआत की गई। हादसों में अपने हाथ-पांव खो देने वाले 100 दिव्यांगजन ने इस परेड में शिरकत की। दिव्यांगजन के प्रति सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से आरंभ यह परेड प्रतिवर्ष विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाती रहेगी।

251 Divyangjan artificial limb and medical camp started
251 Divyangjan artificial limb and medical camp started

आयोजन में संस्थान के मूक बधिर एवं निराश्रित गृह, नारायण चिल्ड्रन एकेडमी, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं गुरुकुल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को सह -संस्थापिका कमला देवी, निदेशक वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी निदेशक जगदीश आर्य ,देवेन्द्र चौबीसा, पलक अग्रवाल ने संबोधित किया।

ये भी पढ़ें : योजनाओं को और अधिक पारदर्शिता के साथ लागू करने के लिए ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम शुरू

ये भी पढ़ें :बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निपटारा करने के लिए बैठक का आयोजन 3 जनवरी को

Connect With Us: Twitter Facebook