आज समाज डिजिटल, लोहारू:
25000 Fraud: बैंक प्रबंधन व पुलिस चाहे बैंक उपभोक्ताओ को जागरूक करने के लिए कितनी भी अपील करें तथा उन्हें सावधानियां बरतने के लिए आगाह करें परंतु लोग लालच के चलते कोई सावधानी नहीं बरत रहे तथा धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है।
Read Also: Attack on Workers: टोल मांगने पर कर्मियों से मारपीट व बूथ पर तोडफोड़
अरोपी ने खुद को बताया बैंक कर्मी 25000 Fraud
गांव ढिगावा जाटान निवासी मुकेश कुमार ने शिकायत में बताया कि वह दुकानदारी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। उसका क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता है। गत दिवस उसके पास अज्ञात नंबरों से कॉल आई तथा उसने खुद को बैंक का कर्मी बताते हुए उसके खाते में पैसे डालने की बात कही तथा कहा कि उसके फोन पर एक लिंक आया है, उस पर क्लिक करो। उसके द्वारा क्लिक करने पर उसके खाते से 25 हजार रुपये कट गए।
Read Also: BJP-JJP Coalition Government: देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता बने कैबिनेट मिनिस्टर, कईयों का ख्वाब टूटा
मामले की जांच कर रही पुलिस 25000 Fraud
जब इस बारे बैंक से संपर्क किया गया तो बैंक में बताया गया कि उनके द्वारा इस बारें में कोई कॉल नहीं की गई। इस पर युवक को उसके साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ तथा उसने पुलिस में शिकायत देकर धोखाधड़ी करने वालो पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook