250 Youth Took Part in Youth Parliament Program: जिला पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में 250 युवाओं ने लिया हिस्सा

0
805

आज समाज डिजिटल, फरीदाबादः

250 Youth Took Part in Youth Parliament Program: नेहरू युवा केन्द्र और जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में जिला पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें 250 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता रही।

Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री

मुख्यातिथि जेसी बॉस ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ 250 Youth Took Part in Youth Parliament Program

नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा आधिकारी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष रविंद्र मोहन ने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अंतर्गत देश के युवाओं के समुचित विकास लिए विभिन्न प्रकार के विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी कड़ी में नेहरु युवा केन्द्र फरीदाबाद ने जिला पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन फरीदाबाद स्थित जेसी बॉस यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुनील कुमार गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने दीपप्रज्जवलित करके किया।

Read Also: Bhoomi Pujan for the renovation of the building: खत्री भवन के नवीनीकरण के लिए भूमि पूजन

कोविड के बुरे दौर से बाहर आए 250 Youth Took Part in Youth Parliament Program

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जेसी बॉस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुनील कुमार गर्ग ने शिरकत की और अपने उदबोधन में उन्होंने नेहरु युवा केन्द्र द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने शिरकत की और अपने भाषण में जिला नेहरु युवा केन्द्र के कार्यों की सराहना की और उन्होंने बताया कि कोविड के बुरे दौर के बाद हम बाहर आ गए हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं जो बहुत अच्छा लगता है।

Read Also: Farmer producer organizations got the benefit of departmental schemes: किसान उत्पादक संगठनों को मिले विभागीय योजनाओं का लाभः उपायुक्त

अलग अगल विषयों पर रखे विचार 250 Youth Took Part in Youth Parliament Program

उक्त कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर एनएसएस समन्वयक प्रो प्रदीप कुमार डिमरी, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ एमपी सिंह, स्टार्टअप के प्रबंधक अनुराग पांडे, शिक्षाविद् देवेंद्र, समाजसेवी एवं पत्रकार दीपक शर्मा शक्ति विषेश रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने अलग-अलग विषयों पर (फिट इंडिया, आयुष्मान भारत, स्टॉर्ट अप, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ) अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नेहरु युवा केन्द्र की समस्त कोर टीम और बोलेंटियर विषेश रूप से उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती करिश्मा, केशव गौड़, आशा, कविता ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Connect With Us : Twitter Facebook