प्रतियोगिता में 250 की पीपीटी जमा

0
428
mdu rohtak
mdu rohtak

रोहतक (संजीव कुमार) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीट्यूट आफ मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) के इमसॉर इवेंटिला प्लेटफार्म के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के वर्चुअल पावर प्वाइंट कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस इवेंट के तहत गत दिवस 250 प्रतिभागियों ने अपनी पीपीटी जमा करवाई। इमसॉर निदेशक तथा इस इवेंट के कंवीनर प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस इवेंट में प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जून से प्रारंभ हो गया था। गत दिवस 1 मई को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन फाइल जमा होनी थी, जिसमें लगभग 250 प्रतिभागियों ने अपनी पीपीटी जमा करवाई।

प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस इवेंट का प्रेजेंटेशन राउंड 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। फाइनल परिणाम 9 जुलाई को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा सहित तमिलनाडू, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट के बीटेक, बी.फामेर्सी, एम.कॉम, एमबीए, लॉ समेत अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थी पूरे उत्साह से भाग ले रहे हैं। आयोजन एवं सलाहकार समिति सदस्य डा. जगदीप सिंगला, डा. कर्मवरी श्योकंद, डा. सौरभकांत, डा. सपना, डा. आरती, डा. नीतू तथ डा. सोनू देहमीवाल ने इस इवेंट का संचालन एवं समन्वयन कर रहे हैं। स्टूडेंट कमेटी के सदस्य- दिनेश, गौरव, जीतू, सन्नी, अंकुश, भावना, कृतिका, जागृति, सोनिका, रविना, अंशिता, अन्नू, निधि, खुशी व एश्वर्या आयोजन सहयोग दे रहे हैं।