25 people gangraped after kidnapping from hostel: शर्मनाक-होड़ल से अपहरण कर 25 लोगों ने किया गैंगरेप

0
396
IAS Arrested for Molesting IIT Student
IAS Arrested for Molesting IIT Student

पलवल फेसबुक पर हुई दोस्ती एक युवती को उस समय मंहगी पड़ गई, जब वह अपने दोस्त के बुलाने पर उससे मिलने होडल पहुंच गई जहां से पीडि़ता का अपहरण कर 25 लोगों ने मिलकर रात भर गैंगरेप किया। पीडि़ता की तबीयत खराब होने पर आरोपी उसे कार में बदरपुर बार्डर पर छोडक़र फरार हो गए। हसनपुर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर तीन नामजद व 20-22 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी फिलहाल फरार है।

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बडे-बड़े दाबे किए जाते हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिला थाने भी खुले हुए हैं बावजूद इसके महिलाओं के प्रति घिनौने अपराध कम नहीं होने रहे हैं। ताजा मामला पलवल के हसनपुर थाना क्षेत्र गांव रामगढ़ का है जहां पर एक युवती को होड़ल से अपहरण कर लाया गया और 25 लोगों ने मिलकर पीडि़ता के साथ बारी-बारी गैंगरेप किया। हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एक युवती ने दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर ने तीन मई को उसे शादी के लिए अपने परिजनों से मिलाने के लिए होडल बुलाया तो वह होडल आ गई। होडल से सागर उसे घर ले जाने की बजाय रामगढ़ गांव के निकट जंगल में एक ट्यूबवैल पर ले गया जहां उसका भाई समुंद्र व 20-22 युवक और पहुंच गए। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक उसे वहां से जबरन जंगल में ले गए और सभी ने पूरी रात उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद सुबह होने पर उसे गांव के निकट आकाश कबाड़ी के वहां ले गए, जहां पर आकाश व उसके 5-6 दोस्तों ने भी उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह चलने की स्थित में नहीं रही तो सागर व उसके तीन दोस्त गाड़ी में उसे बदरपुर बार्डर पर छोडक़र फरार हो गए। युवती ने शिकायत में कहा है कि उसी दिन से वह चारपाई में पड़ी हुई थी, जब चलने लायक हुई तो 12 मई को इसकी शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी। हसनपुर पुलिस ने 12 मई की देर रात युवती की शिकायत पर सागर, समुंद्र व आकाश सहित 22 अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपी फिलहाल फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।