(iPhone 13) iPhone 13 काफी प्रीमियम फ़ोन है अगर आप भी इससे खीरदने की चाह रखते है तो ये मौका आपके लिए खास हो सकता है, कंपनी इस फ़ोन पर 25 % छूट के अलाव 22,800 रुपये एक्सचेंज भी दे रही है तो अगर आप भी अपने पुराने फ़ोन को इस रेंज तक सेल कर पते है तो आप यह फ़ोन को सिर्फ 20, 000 में ही खरीद सकते है। आइये देखे फ़ोन के कुछ फीचर्स और कीमत। …
iPhone 13 खरीदने का सुनहरी मौका
अगर आप भी iPhone 13 खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए काफी शानदार मौका हो सकता है। क्योकि इसमें बहुत ही कम कीमत में आप यह फ़ोन खरीद सकते है। यह फ़ोन में अब तक की कीमत में सबसे बड़ी कटौती है। एक्सचेंज ऑफर का प्रयोग करके आप इसे सिर्फ 20 हज़ार में ही खरीद सकते है। iPhone 13 अभी भी मिडरेंज में प्रीमियर Android डिवाइस से कहीं बेहतर विकल्प है। फ़ोन मज़बूत प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ आपको काफी जबरदस्त एक्सपीरियंस यह फ़ोन देगा।
कीमत
फ़ोन की कीमत 59,900 रुपये है। लेकिन छूट के साथ यह 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन एक्सचेंज ऑफर की पूरी वैल्यू मिले तो इसे करीब 20 हज़ार 800 में खरीदा जा सकता है। इसमें 1349 रुपये का कैशबैक ऑफ़र भी Amazon की और से मिल रहा है। यह फ़ोन एल्युमिनियम फ्रेम और पीछे की तरफ़ ग्लास पैनल इसे स्लीक और मज़बूत लुक देते हैं। 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR स्क्रीन, IP68 डस्ट और वाटर रेटिंग, ब्राइटनेस 1200 निट्स, A15 बायोनिक चिपसेट 5nm तकनीक पर आधारित है। 512 GB तक की स्टोरेज और 4GB RAM के साथ आता है , पीछे की तरफ़ 12MP + 12MP सेंसर है।
यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस
यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी