25 May Lok Sabha Aam Chunav: सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
131
मतदान करने की शपथ दिलाती डीसी मोनिका गुप्ता।
मतदान करने की शपथ दिलाती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • 25 को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें : डीसी मोनिका गुप्ता
  • यूपीएससी में चयनित दीपक यादव व दीपांशु गुप्ता को स्विप एक्टिविटी का बनाया ब्रांड एंबेसडर
  • सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की भजन मंडली ने रागनियों के जरिए युवाओं को किया वोट के लिए प्रेरित

Aaj Samaj (आज समाज),25 May Lok Sabha General Election,नीरज कौशिक, नारनौल : राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर्व में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज नारनौल सभागार में स्वीप एक्टिविटी के तहत आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर यूपीएससी में चयनित जिला महेंद्रगढ़ के दीपक यादव व दीपांशु गुप्ता को स्विप एक्टिविटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

डीसी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जहां पर चाहे केंद्र की सरकार और चाहे किसी राज्य की, उसे चुनने का माध्यम एक वोट ही है। ऐसे में वोट की महत्ता बहुत ज्यादा है। इस महत्ता को ध्यान में रखते हुए ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि अगर युवा किसी कार्य को करने की ठान लें तो उसे कार्य में एक दिन सफलता मिलनी निश्चित है। उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर जाकर अधिकारियों के साथ सेल्फी लेकर मतदान के बारे में जागरूक किया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने युवाओं से आह्वान किया कि जिस क्षेत्र में वोट प्रतिशत कम हो रहा है उस क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना है। यह जिम्मेदारी सभी युवाओं की है। उन्होंने जिला के मतदाताओं से आह्वान किया कि 25 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रतिनिधि चुने। एक अच्छा प्रतिनिधि ही क्षेत्र का सही विकास करवा सकता है। इस मौके पर सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

इस मौके पर यूपीएससी परीक्षा में 518 रैंक हासिल करने वाले दीपक यादव तथा 119वां रैंक हासिल करने वाले दीपांशु गुप्ता ने अपनी संघर्ष की कहानी बताई। साथ सफलता के राज भी बताए।

इस मौके पर मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सूचना लोक संपर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग की भजन मंडली ने कार्यक्रम में मिला मत अधिकार से, स्वतंत्र प्रभार से, एक वोट से बनती नई सरकार रागनी के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। साथ ही नांगल चौधरी कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने के बारे में जागरूक किया। मतदान जागरूकता कार्यक्रम में मंच संचालन डा. पंकज गौड ने किया।

इस अवसर पर एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मनजीत कुमार, तहसीलदार निशा, चुनाव तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह, शिक्षा विभाग से रमेश सोनी, नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, चुनाव कार्यालय से कानूनगो राजपाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook