25 days later, brakes on Corona’s havoc, danger not postponed, 265 sample reports yet to come:25 दिन बाद कोरोना के कहर पर ब्रेक,  खतरा टला नहीं 265 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी

0
319

अंबाला सिटी। 25 दिनों के बाद आखिरकार शनिवार ऐसा दिन सामने आया जब कोरोना के नजरिए से राहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महसूस की। कोई नया मरीज सामने नहीं आया और कोविड़- 19 अस्पताल में उपचाराधीन 21 कोरोना के मरीज ठीक हुए और डिस्चार्ज होकर अपने घरों को चले गए। पर यह ब्रेक है, खतरा टला नहीं है। किसी भी कोने में कोरोना का वायरस किसी को भी संक्रमित कर सकता है। हालात यह है कि 265 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है।
21 मरीज हुए डिस्चार्ज
कोरोना के नजरिए से हालिया दिनों में शनिवार सबसे राहत भरा दिन रहा। आज के दिन कोई नया मरीज सामने नहीं आया और 21 मरीज कोरोना से ठीक हुए और इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। घर जा कर इन मरीजों को 10 दिन के लिए अपने आप को सेल्फ क्वारंटाइन करना होगा। इसके बाद यह सामान्य जीवन जीएंगे। मरीजों की अस्पताल से विदाई के डाक्टर और मेडिकल स्टाफ की टीम ने ताली बजाकर विदा किया। इस मौके पर डाक्टरों का कहना है कि कोरोना से जंग जीत रहे हैं। अंबाला में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ कर 77.99 प्रतिशत हो गया। अब तक 241 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
एक्टिव केस तेजी से घटे
करीब तीन दिन पहले जिले में एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार थी। इसके बाद रिकवरी रेट बेहत्तर होने से एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होकर 65 हो गई है। दुखद बात है कि अब तक कोरोना से जिले में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 14 हजार 588 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें 14 हजार 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 256 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में स्थापित की गई मॉलीक्यूलर लैब आज पूरे एक महीने पुरानी हो गई और यह लैब रोज औसतन 275 सैंपल को टेस्ट कर रिपोर्ट दे रही है।
अलग अलग स्थानों से लिए गए सैंपल
जिले में शनिवार को अलग अलग स्थान से सैंपल लिए गए। जिले के 101 कंटनेमेंट जोन से 10 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा फ्लू लक्षण वाले 12 मरीजों के लिए गए। वहीं बाहर से आने वाले लोगों में 12 लोगों के कैंट रेलवे स्टेशन पर और 3 के सिटी रेलवे स्टेशन पर सैंपल लिए गए हैं। 10 मोबाइल टीमों ने अलग अलग स्थान पर 683 लोगों को चेक किया।
शनिवार को कोई नया मरीज सामने नहीं आया। 21 मरीज की अस्पताल से छुट्टी दी गई है। कोरोना के मामले में ब्रेक हुआ है। खतरा टला नहीं है। लोगों को चाहिए कि वह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। डॉ. कुलदीप सिंह सीएमओ, अंबाला