Aaj Samaj (आज समाज),Drug Trafficking, पानीपत : पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी कर नशा तस्करों को काबू किया जा रहा है। गत 10 माह के दौरान 154 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 98 मुकदमे दर्ज किए गए है। आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा है। इसके साथ ही न्यायालय में जिला न्यायवादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। 10 माह के दौरान नशा तस्करी के 21 मामलों में दोषी पाए जाने पर 25 नशा तस्कर आरोपियों को न्यायालय द्वारा कारावास व जुर्माना की सजा सुनाई जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि समाज में बढ़ता नशा हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नशा एक सामाजिक बुराई है। इसलिए नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त समाज की मुहिम में अपना अहम योगदान देना होगा। ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का साथ अति आवश्यक है। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। गिरफ्तार नशा तस्करों की नशे की काली कमाई से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को जिला पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। संपत्ति को अटैच करने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।
अभियान के तहत शुक्रवार को भी जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग अलग स्थान पर दबिश देकर मादक पदार्थ सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है, जिला पुलिस ने गत 10 माह के दौरान 154 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 98 मुकदमें दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है, उक्त नशा तस्करों से 404 किलो 977 ग्राम गांजा, 12 किलो 162 ग्राम चरस, 23 किलो डोडा, 9 किलो 149 ग्राम अफीम, 230 किलो पॉपी हस्क, 91 ग्राम हेरोइन, 153 ग्राम स्मैक व 655 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन व 360 टैबलेट बरामद की गई।