FARIDABAD NEWS : 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19-20 अक्टूबर को: डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल

0
141

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) SANDEEP PARASHAR: फरीदाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद रजि. 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से करेगी। यह बात आज समिति की एक मीटिंग में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने कही।
समिति की मीटिंग गोपी प्लाजा मथुरा रोड़ मुख्य कार्यालय में आयोजित की की गई। मीटिंग की अध्यक्षता संरक्षक अनिल गुप्ता ने की।

इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति के द्वारा पहले भी लगातार 23 वर्षों से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का सफल आयोजन सभी दानदाताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग द्वारा किए गए हैं जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं उसी कड़ी में इस वर्ष भी 24वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 19 व 20 अक्टूबर को व सर्वजातीय सामूहिक विवाह 1 दिसम्बर 2024 को दशहरा मैदान सेक्टर-16ए फरीदाबाद में कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लगभग 300 पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद के सभी कालोनियों, बल्लबगढ़, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडगांव, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, मथुरा, वृंदावन, कोसीकलां, गोवर्धन, जेवर, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए जाएंगे। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े.लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियां आदि अपने फार्म भर सकते हैं। मीटिंग में बहुत से जिम्मेदार साथी मौजूद थे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए।

मीटिंग में मुख्य रुप से संरक्षक अनिल गुप्ता, प्रधान. डॉ. ब्रहम प्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराज गुप्ता, आरपी गुप्ता रज्जी, लक्ष्मी नारायण मित्तल, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, वी के अग्रवाल वकील, उपप्रधान विजय बंसल, इंद्रपाल गर्ग, गोविंद गोयल वकील, कन्हैया लाल गर्ग, आर के गौड़ वकील, प्रमोद गोयल वकील, मनोज कंसल बदरपुर, लोकेश गर्ग, अजय गर्ग बल्लबगढ़, गिरीश मित्तल, विनीत गर्ग, गौरव अग्रवाल, पवन गर्ग, प्रचार मंत्री अशोक प्रधान, नरेश गुप्ता पल्ला, हेतराम कर्दम, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, शिव प्रसाद मुनीम, राम गोपाल, हर्ष कुमार गर्ग, प्रदीप गर्ग, राकेश माहौर, बलराज माहौर, पदमचंद बर्फ  वाले आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान डॉ. ब्रह्मप्रकाश गोयल

  • TAGS
  • No tags found for this post.