रोहतक : कैंप में 245 वैक्सीन लगाई

0
400

संजीव कुमार, रोहतक :
सति भाई साई दास सेवा दल द्वारा परम पूज्य महंत रामसुखदास के आशीर्वाद से आज महा मेगा वैक्सीनेशन कैंप में आज और कल 245 वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर महंत राम सुख दास जी महाराज, शिवराम दास महाराज रघुनंदन दास महाराज ने आश्रम पहुंचकर वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। कैंप के  विषय मैं जानकारी ली और वेंटीलेटर सहित एंबुलेंस, शव डी फ्रीजर का शुभारंभ किया। यह एंबुलेंस परूथी परिवार से समाज सेवी बिट्टू परूथी, संजय परूथी ने परिवार सहित गोहाना अड्डा आश्रम पहुंचकर अपनी माता स्वर्गीय शीलावती की याद में सेवादल को भेट कर महाराज से आशीर्वाद लिया।