Haryana में NDPS के 2405 मामले दर्ज कर 3562 की गिरफ्तारी

0
168
Haryana में NDPS के 2405 मामले दर्ज कर 3562 की गिरफ्तारी
Haryana में NDPS के 2405 मामले दर्ज कर 3562 की गिरफ्तारी

Haryana News : चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में वीरवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से हुई नार्को-समन्वय केंद्र (NCORD) की 7वीं शीर्ष स्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद मुख्य सचिव (chief Secretary) टीवीएसएन प्रसाद (TVSN Prasad) ने बताया कि राज्य में जनवरी, 2023 से मार्च, 2024 तक 2,405 एनडीपीएस (NDPS) मामले दर्ज किए गए और 3,562 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।

इसके अतिरिक्त, PIT-NDPS अधिनियम के तहत 24 प्रिवेंटिव डिटेंशन आर्डर जारी किए गए और इन मामलों में 9.59 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। इसके अलावा, 10 संवेदनशील जिलों में नशामुक्ति अभियान भी चलाया गया। मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला सीमाओं पर 35 नार्को (Narco) डॉग चेक भी बनाए गए हैं।

प्रसाद ने बताया कि जनवरी 2023 से मार्च 2024 तक 91 गांवों और 27 वार्डों में 96 जागरूकता गतिविधियां चलाई गई जिनमें 38,973 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जेलों में नशामुक्ति प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की 15 जेलों में नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना की गई।

इस समय इन केंद्रों में मनोचिकित्सकों और चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने प्रहरी पहल के माध्यम से जमीनी स्तर पर नशे से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गांव और वार्ड स्तर पर कुल 7,523 नशा करने वालों की पहचान की गई और उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (Haryana State Narcotics Control Bureau) जो मादक पदार्थों के दुरुपयोग के मुद्दों को संबोधित करने के लिए समर्पित है, ने 550 व्यक्तियों को व्यावसायिक सहायता प्रदान की है, जिससे वे नशामुक्त जीवन की ओर बढ़ सके। मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा में 105 नशामुक्ति केंद्र, 21 परामर्श-सह-पुनर्वास केंद्र और 12 मनोरोग नर्सिंग होम हैं।

बैठक में हरियाणा के गृह सचिव अनुराग रस्तोगी (Anurag Rastogi), पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapoor), जेल विभाग के महानिदेशक मोहम्मद अकील (mohammed aqeel) और ADGP ओपी सिंह (OP Singh) भी मौजूद रहे। Haryana News

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News : फ्रेयर एनर्जी उत्तर प्रदेश में तेजी से करेगा विस्तार