पुलिस ने केस दर्ज कर की युवती की तलाश शुरू
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के गांव ब्यानाखेड़ा से एक 24 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने युवती की काफी जगह तलाश की मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने युवती के लापता होने का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ब्यानाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है।
उनका गांव में ही खेती बाड़ी का काम है। 15/16 नवम्बर की रात को उसकी बहन जिसकी उम्र 24 साल है, घर से बिना किसी को कुछ बताए, कहीं पर चली गई है। जब हमें उसके जाने का पता लगा तो हमने आस पास व पड़ोस में और हमारी सभी रिश्तेदारियों में बहन के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका भी कहीं पर भी सुराग नहीं लग पाया।
घर पर ही छोड़ गई मोबाइल फोन
उन्होंने बताया कि उसकी बहन जिस मोबाइल फोन का प्रयोग करती थी, वो घर ही छोड़ कर गई है। बरवाला पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर लड़की के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल