24 pilgrims come to Patiala from Shri Hazur saheb corona positive: श्री हजूर साहब से पटियाला आए 24 श्रद्धालु कोरोना पाजिटिव

0
318

पटियाला। श्री हजूर साहब से आए 24 श्रद्धालुओं में कोविड की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कल लिए 146 सैंपल में से गुरुद्वारा दुखनिवारन सहब में तख़्त श्री हजूर साहब से आए 95 श्रद्धालुओं समेत बस स्टाफ के कोविड जांच सम्बन्धित सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए भेजे गए थे। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह सभी तख़्त श्री हजूर साहब से वापस आए हैं और इनसे संबंधित 122 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव है। पॉजिटिव मरीजों को राजिन्दरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल करवाया जायेगा और बाकी को गुरुद्वारा दुखनिवारन सहब में ही एकांतवास में रखा जायेगा।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि कल देर रात को प्राप्त हुई राजपुरा के सत नारायण मंदिर के नज़दीक रहने वाला 63 साल का व्यक्ति जो कि मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाख़िल है, उसकी पीजीआई से आई रिपोर्ट अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। आज राजपुरा में 16 सैंपल उस व्यक्ति के नज़दीक के संपर्क वाले और हाई रिसक केसों समेत कुल 19 सैंपल कोविड जांच के लिए लिए गए हैं। आज जिले अलग स्थानों से करोना की जांच के कुल 74 सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट कल आयेगी। अब तक कोविड जांच सम्बन्धित 1002 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 89 पाजिटिव 830 नेगेटिव और 83 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2 केस ठीक होने के उपरांत अपने घरों को जा चुके हैं और एक पाजिटिव केस की मौत हो चुकी है।