Jind News: वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का झांसा दे ठगे 24 लाख

0
104
वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का झांसा दे ठगे 24 लाख
Jind News: वर्क वीजा पर अमेरीका भेजने का झांसा दे ठगे 24 लाख

पुलिस ने तीन पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Jind News (आज समाज) जींद: सदर थाना पुलिस ने अमेरीका में पांच साल के वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर 24 लाख रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव खरकरामजी निवासी बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजेंद्र नगर गाजियाबाद निवासी अजय डेनियल ने उसके गांव के दो -तीन लड़कों को अमेरीका भेजा हुआ है। जिसके आधार पर उसने राजेंद्र से संपर्क कर अपने बेटे प्रवीन को अमेरीका भेजने की बीत की। जिसकी एवज में आरोपित ने 40 लाख रुपये की डिमांड की। उसने बताया कि नवंबर में पांच वर्ष के वर्क वीजा पर प्रवीण को अमेरीका भेज देगा।

जिसके साथ आरोपित ने प्रवीन का पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज ले लिए। जिसके साथ 18 लाख रुपये आरोपित के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उसने अजय डेनियल के कहने पर होलबी कलां दिल्ली निवासी विनीत त्यागी तथा उसके पिता बलेश के खाते में चार लाख रुपये अलग-अलग तारिखों में आरोपितों को दिए। उसके बेटे को कई बार दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बुलाया। फिर आरोपितों ने कहा कि पहले प्रवीन को किसी छोटे देश में भेजा जाएगा। फिर अमेरीका भेज दिया जाएगा।

बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी

आरोपियों ने उसके बेटे को सीधा अमेरीका भेजने की बजाय किसी छोटे देश में भेज दिया। जहां पर उसका बेटा प्रवीन चार महीने रहा। पूरा खर्च उन्हें वहन करना पड़ा। आखिरकार प्रवीण को अपने खर्च पर घर वापस बुला लिया। जब आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने राशि वापस करने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर अजय डेनियल, विनीत त्यागी उसके पिता बलेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा