Aaj Samaj (आज समाज),23rd Anniversary Of PCC Academy,पानीपत : पीसीसी एकेडमी की 23वीं वर्षगांठ पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी एवं शिल्पा परुथी को बधाई दी एवं गीतों और भाषण के माध्यम से पीसीसी एकेडमी की उपलब्धियां को गिनवाया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने मीडिया के माध्यम से पानीपत एवं हरियाणा प्रदेश की जनता का तहे दिल से धन्यवाद किया कि उन्होंने 23 साल तक इतना प्यार एवं सम्मान दिया एवं इसी तरह भविष्य में भी अपना प्यार एवं आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की।
राजीव परुथी ने कहा जो कहा था, वह करके दिखाया
इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा जो कहा था, वह करके दिखाया पीसीसी एकेडमी हरियाणा में एकमात्र ऐसा संस्थान है। जहां मां एवं बेटी एक ही मंच पर बैठकर पढ़ते हैं, जहां पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों पर काम किया जाता है। हरियाणा में एकमात्र ऐसा संस्थान है। जहां सामान्य ज्ञान एवं मंच का डर- जड़ से खत्म करवाने के ऊपर एवं विजा इंटरव्यू जैसी ट्रेनिंग और आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। पीसीसी एकेडमी में 90 प्रतिशत बच्चे महिलाएं एवं लड़कियां हैं। यहां पर निदेशक राजीव परुथी एवं उनकी धर्मपत्नी शिल्पा परुथी मिलकर सभी को पढ़ाते हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में फ्लुएंसी शब्द की शुरुआत पीसीसी एकेडमी द्वारा हुई थी, इस मौके पर राजीव परुथी ने सभी का धन्यवाद किया एवं सभी का शुक्रिया किया। इस मौके पर सिमरन, पलक, हिमांशी, तनु, विकास आदि मौजूद रहे।